27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने एमटीवी एमाज बेस्ट इंडिया एक्ट पुरस्कार जीता

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री-गायिका प्रियंका चोपडा को 2015 के एमटीवी एमाज बेस्ट इंडिया एक्ट का विजेता घोषित किया गया है. उन्होंने यह पुरस्कार मोनिका डोगरा, इंडस क्रीड, द स्कावेंजर्स और योर चिन को पछाडकर जीता है. प्रियंका इनदिनों अपने अमेरिकी टीवी सीरीयल ‘क्‍वांटिकों’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. ‘क्वांटिको’ की अदाकारा का मुकाबला अब बेस्ट […]

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री-गायिका प्रियंका चोपडा को 2015 के एमटीवी एमाज बेस्ट इंडिया एक्ट का विजेता घोषित किया गया है. उन्होंने यह पुरस्कार मोनिका डोगरा, इंडस क्रीड, द स्कावेंजर्स और योर चिन को पछाडकर जीता है. प्रियंका इनदिनों अपने अमेरिकी टीवी सीरीयल ‘क्‍वांटिकों’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं.

‘क्वांटिको’ की अदाकारा का मुकाबला अब बेस्ट वर्ल्डवाइड एक्ट : अफ्रीका…इंडिया एक्ट श्रेणी में बेस्ट अफ्रीका एक्ट डायमंड प्लैटिनम्ज से है. अंग्रेजी एंटरटेनमेंट चैनल वॉयकॉम 18 के प्रमुख फर्जाड पालिया ने कहा, ‘बेस्ट इंडिया एक्ट श्रेणी के सभी प्रतिभागी पुरस्कार के लिए चुने जाने योग्य थे. हालांकि हमें खुशी हो रही है कि प्रियंका चोपडा इस श्रेणी में विजेता बनी हैं.’
इन पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा 25 अक्तूबर को मिलान में एक कार्यक्रम में की जाएगी. प्रियंका जल्‍द ही बॉलीवुड फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में नजर आयेंगी. संजय लीला भंसाली की इस फिल्‍म में प्रियंका बाजीराव पेशवा की पहली पत्‍नी काशीबाई के किरदार में दिखाई देंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें