13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन्‍मदिन विशेष : ”इन आंखों की मस्‍ती में” कहकर दर्शकों को दीवाना बना गई रेखा

बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा आज अपना 61वां जन्‍मदिवस मना रही हैं. उनका जन्‍म 10 अक्‍टूबर 1954 को मद्रास में हुआ था. रेखा की खूबसूरती को देखकर इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि उन्‍होंने अपनी उम्र के 61वें पड़ाव पर कदम रख लिया है. रेखा का जिंदगी जीने का वही बेफिक्र अंदाज […]

बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा आज अपना 61वां जन्‍मदिवस मना रही हैं. उनका जन्‍म 10 अक्‍टूबर 1954 को मद्रास में हुआ था. रेखा की खूबसूरती को देखकर इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि उन्‍होंने अपनी उम्र के 61वें पड़ाव पर कदम रख लिया है. रेखा का जिंदगी जीने का वही बेफिक्र अंदाज और जिंदादिली अब भी बरकरार है. रेखा ने वर्ष 1970 में फिल्म ‘सावन भादो’ से बॉलीवुड में ब्रेक लिया था और यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

रेखा बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग करियर के साथ-साथ अपने पर्सनल लाईफ को भी लेकर काफी चर्चा में रही. रेखा जीतेंद्र और मुमताज की बहुत बड़ी फैन हैं. रेखा ने वर्ष 1990 में रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. बाद में दोनों का तलाक हो गया और मुकेश ने आत्‍महत्‍या कर ली. लेकिन रेखा आज भी सिंदूर लगाती है. इस पर न जाने कितनी अटकलें लगाई जाती रहीं है लेकिन रेखा ने कभी इन सबकी परवाह नहीं की. उनका यही बिंदाज अंदाज था जो माया नगरी में रेखा न सिर्फ टिकी रहीं बल्कि अपनी एक अलग पहचान भी बनाई.

ऐसा कहा जाता है रेखा ने जब फिल्मी जीवन की शुरुआत की थी तब वो काफी मोटी थी. उस समय किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि एक मोटी सी लड़की आगे जाकर बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री बन जाएगी. रेखा ने सिर्फ व्यावसायिक फिल्में की हैं. बल्कि कलात्मक फिल्मों से भी उन्होंने अपने अभिनय की छाप छोड़ी है. अभिनेत्री ने पहली तेलुगु फिल्म ‘रंगुला रत्नम’ की थी जिसमें उन्होंने एक बाल कलाकार की भूमिका निभाई थी.

रेखा ने कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया और दर्शकों ने उन्‍हें खूब सराहा. उन्‍होंने जीतेंद्र, धर्मेंद्र, राकेश रोशन, रणधीर कपूर, विनोद मेहरा और नवीन निश्‍चल जैसे कलाकारों के साथ काम किया. उन्‍होंने वर्ष 1976 में फिल्म ‘दो अनजाने’ में अमिताभ बच्‍चन के साथ काम किया. दोनों की जोडी को दर्शकों ने खासा पसंद किया. फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के बाद से ही अमिताभ-रेखा के बीच नजदीकियां आईं. दोनों ने ‘गंगा की सौगंध’ में भी साथ काम किया. त्रिकोणीय प्रेमकथा पर आधारित यश चोपडा की फिल्म ‘सिलसिला’ को अमिताभ-रेखा की असल जिंदगी से जोड़ा जाता है. इस फिल्‍म में जया बच्‍चन ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

वर्ष 1981 में आई फिल्‍म ‘खूबसूरत’ और 1989 की फिल्‍म ‘खून भरी मांग’ के लिए रेखा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार जीता था. वर्ष 2003 में उन्हें ‘फिल्म फेयर लाइफटाइम अचीमेंट पुरस्कार’ और ‘सैमसंग दिवा पुरस्कार’ से सम्‍मानित किया गया था. वर्ष 2012 में ‘आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. रेखा को कांजीवरम साड़ियों से बेहद लगाव है.

रेखा ने बॉलीवुड में एक लंबा समय गुजारा है. इतने समय में बॉलीवुड में कई नयी अभिनेत्रियों की पीढियों आई, कितनी हीरोइनें आईं चर्चित हुईं और फिर भुला दी गईं. लेकिन रेखा बिना थके लबें समय तक बॉलीवुड में सक्रिय रही हैं. उनके नाम फिल्मों की एक लंबी फेहरिस्त हैं. रेखा ने ‘आस्था’, सिलसिला, गीतांजली, इंसाफ की देवी, उमराव जान, नागिन, जुबैदा, कामसूत्रा, कोई मिल गया जैसी कई सफल फिल्में की हैं. अभिनेत्री की खासियत ये रही कि उसने हर तरह की भूमिका की चुनौती को स्वीकार किया और इसमें सफल भी हुईं. उनका यह शानदार जीवन और फिल्मी सफर किसी के लिए प्रेरणादायी हो सकता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel