बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपने किरदार को पर्दे पर जीने के लिए कड़े मेहनत करते हैं. इनदिनों आमिर अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ की शूटिंग को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इस फिल्म में वे एक रेसलर की भूमिका निभा रहे हैं साथ ही वे दो बेटियों के पिता के किरदार में भी दिखाई देंगे. आमिर इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं.
आमिर ने इस फिल्म के लिए वजन बढ़ाया है. फिलहाल उनका वजन 90 किलो हो गया है. वे पूरी तरह से शाकाहारी हो गये हैं. उन्होंने फिल्म ‘गजनी’ में भी अपने किरदार से दर्शकों को काफी हैरान किया था. खुद आमिर की पत्नी किरण राव ने इस बात का खुलासा किया था कि आमिर इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
किरण ने यह भी बताया था कि आमिर देर रात तक रेसलिंग चैनल देखते रहते हैं और उसकी बारीकियों को समझने की कोशिश करते हैं. आमिर इससे पहले फिल्म ‘पीके’ में नजर आये थे. उन्होंने इस फिल्म में एक एयिलन का किरदार निभाया था. फिल्म बॉलीवुड की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्म बन गई है.

