बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मोहन जोदाड़ो’ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में वे फिल्म में मगरमच्छ से फाइट को लेकर चर्चा में थे और इसबार वे अपनी फीस को लेकर चर्चा में आ गये हैं. फिल्म में रितिक अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे. फिल्म एक पीरीयड ड्रामा फिल्म है.
खबरों के अनुसार रितिक ने इस फिल्म के लिए 50 करोड़ रूपये की फीस ली है. फिलहाल इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इस फिल्म में रितिक एकबार फिर अपने एक्शन और रोमांचक स्टंट्स से दर्शकों को हैरान करते दिखाई देंगे. फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया जो पहले भी रितिक के साथ फिल्म ‘जोधा अकबर’ में काम कर चुके हैं.
रितिक की पिछली फिल्म ‘बैंग बैंग’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. फिल्म में रितिक के आपोजिट कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में रितिक को मगरमच्छ के साथ लड़ते दिखाया जायेगा.