मुंबई : महानायक अमिताभ बच्चन, सुपरस्टार शाहरुख खान, अभिनेत्री प्रियंका चोपडा, अनुष्का शर्मा, माधुरी दीक्षित नेने समेत तमाम बॉलीवुड सितारों ने आज ईद…उल…अजहा के मौके पर अपने प्रशंसकों को मुबारकबाद दी है.
ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए 72 वर्षीय अमिताभ ने ट्वीट किया, ‘सबको ईद मुबारक…शान्ति, कल्याण, खुशी और ढेर सारा प्यार..’ इन दिनों ‘दिलवाले’ की शूटिंग में मसरुफ शाहरुख खान ने ने ट्वीट किया, ‘ सब को ईद उल अजहा मुबारक हो…’ अल्लाह सब पर करम करे.. सबको आशीर्वाद, बेहतर स्वास्थ्य और खुशियां नवाजे.’
प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘सबको ईद मुबारक…अल्लाह हम सबको शांति और सहनशक्ति अदा करें.’ माधुरी ने ट्वीट किया, ‘सबको ईद मुबारक…. करण जौहर की आगामी फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ की शूटिंग कर रही अनुष्का ने ट्वीट किया, ‘सबको ईद मुबारक… यह त्यौहार आप सबके जीवन में रोशनी लाए…’ ‘दबंग’ अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपने प्रशंसकों को ट्वीट कर ईद पर मुबारकबाद दी. उन्होंने लिखा, ‘ ईद मुबारक…’
अर्जुन कपूर ने ट्वीट किया, ‘ जितनी आप सांस लेते हैं..उतना ही हंसिये… जब तक जीते हैं तब तक प्यार करें…और जश्न इस तरह मनाएं मानों कल है ही नहीं… ईद मुबारक … ‘ विशाल-शेखर की जोडी के संगीतकार विशाल ददलानी ने लिखा है ‘संयोग से ईद और गणेशोत्सव साथ साथ आए. हम दोनों पर्व मना सकते हैं …. जय हिंद.’ हुमा कुरैशी, अथिया शेट्टी, रवीना टंडन, सुष्मिता सेन और सोहा अली खान जैसे तमाम बॉलीवुड सितारों ने भी ट्वीट कर अपने प्रशंसकों को ईद की शुभकामनाएं दी.