13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”वेलकम बैक” फिरोज एक महत्वपूर्ण फिल्म है : अनिल कपूर

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि फिरोज नाडियावाला की आने वाली फिल्म ‘वेलकम बैक’ अगर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो हिन्दी फिल्म जगत एक ‘अच्छा’ निर्माता खो देगा. अनिल कपूर एक बार फिर दर्शकों को मंजनू भाई बनकर दर्शकों को हंसाते नजर आयेंगे. ‘वेलकम बैक’ 2007 […]

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि फिरोज नाडियावाला की आने वाली फिल्म ‘वेलकम बैक’ अगर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो हिन्दी फिल्म जगत एक ‘अच्छा’ निर्माता खो देगा. अनिल कपूर एक बार फिर दर्शकों को मंजनू भाई बनकर दर्शकों को हंसाते नजर आयेंगे.

‘वेलकम बैक’ 2007 में आयी फिल्म ‘वेलकम’ का सीक्वल है जिसमें नाना पाटेकर, परेश रावल, नसीरुद्दीन शाह, जॉन अब्राहम, श्रुति हसन और डिम्पल कपाडिया मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का प्रचार करने के दौरान अनिल ने कहा,’ मेरे निर्माता फिरोज नाडियावाला के लिए बहुत महत्वपूर्ण फिल्म है. हम लोगों के पास और फिल्में हैं… लेकिन यह उनके लिए महत्वपूर्ण है.’

उन्होंने कहा,’ अगर फिल्म असफल होती है, तब उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पडेगा और हम लोग एक अच्छा निर्माता खो देंगे.’ फिल्म में डॉन मजनू भाई की भूमिका निभा रहे 58 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि बिना किसी दो अर्थी चुटकुलों का इस्तेमाल किये बिना यह एक साफ सुथरी मनोरंजक फिल्म है. ‘वेलकम बैक’ फिल्म इस शुक्रवार को प्रदर्शित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें