13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानें क्‍या ”पीके” का रिकॉर्ड तोड़ देगी ”बजरंगी भाईजान” ?

सलमान खान की फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ बॉक्‍स ऑफिस पर लगातार धमाकेदार कमाई कर रही है. अगर फिल्‍म के वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन की ओर नजर दौड़ाये तो फिल्‍म ने लगभग 606 करोड़ की कमाई की डाली है. जबकि आमिर खान की फिल्‍म ‘पीके’ ने दुनियाभर में 735 करोड़ की कमाई की थी. ‘बजरंगी भाईजान’ की कमाई को […]

सलमान खान की फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ बॉक्‍स ऑफिस पर लगातार धमाकेदार कमाई कर रही है. अगर फिल्‍म के वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन की ओर नजर दौड़ाये तो फिल्‍म ने लगभग 606 करोड़ की कमाई की डाली है. जबकि आमिर खान की फिल्‍म ‘पीके’ ने दुनियाभर में 735 करोड़ की कमाई की थी. ‘बजरंगी भाईजान’ की कमाई को देखकर इस बात की उम्‍मीद जताई जा रही है कि यह ‘पीके’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

‘बजरंगी भाईजान’ ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किेये है. वह इस साल ओपनिंग डे के दिन सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म बन गई है. साथ ही इस साल सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाला रिकॉर्ड भी इसी के नाम है. फिलहाल अभी तक ‘बजरंगी भाईजान’ आमिर की ‘पीके’ के बाद दूसरी सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म बन गई है. वहीं तीसरे नंबर पर एसएस राजामौली की फिल्‍म ‘बाहुबली’ है जिसने 577 करोड़ की कमाई की है.
कबीर खान के निर्देशन में बनी ‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान के अलावा करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और हर्षाली मल्‍होत्रा भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म में एक गूंगी मुस्लिम बच्‍ची को पाकिस्‍तान पहुंचाने का जिम्‍मा सलमान अपने जिम्‍मे लेते हैं. राजकुमार हिरानी की फिल्‍म ‘पीके’ में आमिर के अलावा अनुष्‍का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत मुख्‍य भूमिका में थे. फिल्‍म धर्म के नाम पर किये जाने वाले पाखंड को लेकर बनी थी.
‘बजरंगी भाईजान’ को लेकर दर्शकों के रिस्‍पांस को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह ‘पीके’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’ आमिर की ‘पीके’ का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel