9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमिर ने सुझाया था ”बजरंगी भाईजान” के लिए सलमान का नाम

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. लेकिन आपको यह सुनकर जरूर आश्चर्य होगा कि आमिर खान ने इस फिल्‍म के लिए सलमान का नाम सुझाया था. सलमान से पहले इस फिल्‍म का ऑफर आमिर खान को मिला था. फिल्‍म का ऑफर मिलने के बाद आमिर […]

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. लेकिन आपको यह सुनकर जरूर आश्चर्य होगा कि आमिर खान ने इस फिल्‍म के लिए सलमान का नाम सुझाया था. सलमान से पहले इस फिल्‍म का ऑफर आमिर खान को मिला था.

फिल्‍म का ऑफर मिलने के बाद आमिर ने ‘बजरंगी भाईजान’ के निर्देशक कबीर खान से कहा था कि उन्हें इस फिल्म के लिए सलमान से बातचीत करनी चाहिसे, क्योंकि सलमान इस फिल्म के लिए सही चुनाव होंगे. चूंकि सलमान निजी जिंदगी में भी काफी लोगों की मदद करते हैं तो उनके व्यक्तित्व को यह फिल्म सूट करेगी.

हालांकि आमिर इन खबरों को निराधार साबित कर रहे हैं, लेकिन बी टाउन में यह चर्चा जोरों पर है कि आमिर खान को ही यह फिल्म पहले ऑफर हुई थी. ‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान के अलावा करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और हर्षाली मल्‍होत्रा ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

‘बजरंगी भाईजान’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर लगभग 300 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की है. आमिर इनदिनों आगामी फिल्‍म ‘दंगल’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में वो एक पहलवान का किरदार निभा रहे हैं जिसके लिए उन्‍होंने अपना वजन भी बढ़ाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें