मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और निर्देशक अनीस बज्मी एक रोमांटिक फिल्म में एक साथ फिर काम करेंगे. अजय लंबे अरसे के बाद बज्मी की फिल्म में रोमांटिक किरदार में नजर आयेंगे. आज ही अजय की फिल्म ‘दृश्यम’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में वे एक गंभीर लुक में नजर आये हैं.
बज्मी ने बताया, ‘ मैं एक प्रेम कहानी पर काम कर रहा हूं. यह एक अलग प्रकार की प्रेम कहानी है. मैंने इस पर अजय से बात की है और वह इसका हिस्सा होंगे.’ अभी यह साफ नहीं है कि बज्मी पहले कौन सी फिल्म शुरु करेंगे.
निर्देशक ने कहा,’ मैं एक कॉमेडी फिल्म पर भी काम कर रहा हूं. मैं इसकी कहानी भी अजय को सुनाउंगा. अगर उन्हें यह पसंद आई तो वह इसे करेंगे. यह एक बडी मसाला मनोरंजक फिल्म होगी. फिर मेरे पास एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म बनाने का भी विचार है… यह एक वास्तविक फिल्म होगी.’
बज्मी और अजय ने साथ मिलकर ‘हलचल’ (1995), ‘प्यार तो होना ही था’ (1998) और ‘दीवानगी’ (2002) फिल्में की हैं. निर्देशक की ‘वेलकम बैक’ फिल्म सितंबर में रिलीज होनी है.

