35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मैं विवादों से घिरा रहता हूं : केतन मेहता

मुंबई : जाने माने निर्देशक केतन मेहता ने कहा है कि वह विवाद नहीं चाहते हैं बल्कि विवाद उनके पीछे पड जाते हैं. हाल ही में मेहता की आगामी फिल्‍म ‘मांझी द माउंटेन मैन’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. दशरथ मांझी की जीवनी पर आधारित इस फिल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और राधिका आप्‍टे ने मुख्‍य […]

मुंबई : जाने माने निर्देशक केतन मेहता ने कहा है कि वह विवाद नहीं चाहते हैं बल्कि विवाद उनके पीछे पड जाते हैं. हाल ही में मेहता की आगामी फिल्‍म ‘मांझी द माउंटेन मैन’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. दशरथ मांझी की जीवनी पर आधारित इस फिल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और राधिका आप्‍टे ने मुख्‍य भूमिका निभाई है.

मेहता ने फिल्म के ट्रेलर लॉंच के मौके पर कहा, ‘मैं विवादों से घिरा रहता हूं.’ इस बार वे मेरी नई फिल्म ‘मांझी द माउंटेन मैन’ को लेकर मेरे पीछे पड गए हैं. इस बार उन्हें एक कानूनी नोटिस मिला है जिसमें कहा गया है कि एक व्यक्ति के पास इस विषय पर फिल्म बनाने का अधिकार है. कई महीनों की लडाई के बाद हमने मुकदमा जीता है और अब फिल्म रिलीज हो रही है. इस फिल्म को बनाना पहाड बनाने जैसा था.’

मेहता की आखिरी फिल्म ‘रंग रसिया’ थी. यह पेंटर राजा रवि वर्मा की जीवनी थी. वर्मा की पोती ने निर्देशक के खिलाफ एक मुकदमा किया था जिसके चलते यह फिल्म संकट में पड गई थी. यह फिल्म काफी देर बाद रिलीज हो पाई थी. फिल्म ‘मिर्च मसाला’ के निर्माता ने इस फिल्म के लिए सात साल पहले विचार किया था जब मांझी पर एक आलेख उन्होंने पढा था.

उन्होंने बताया कि बिहार में एक गरीब आदमी ने प्रेम की खातिर असंभव को संभव बना दिया. मैं उस स्थान पर गया और जब मैंने पहाड देखा मैं यह देख कर दंग रह गया कि क्या कोई इसे काट कर सडक बना सकता है. यह एक प्रेरणादायी कहानी थी. फिल्‍म के ट्रेलर दर्शकों को भावुक भी करता है और उनके हौसले को भी बढाता है.

बिहार में गया जिला स्थित गेहलौर गांव के श्रमिक दशरथ मांझी ने अकेले ही पहाड काट कर सडक बना दी ताकि स्थानीय लोग आसपास के अस्पताल में जल्द पहुंच सके. समय रहते चिकित्सीय सहायता नहीं मिल पाने के चलते उनकी पत्नी की मौत हो गई थी. यह फिल्म 21 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें