जानेमाने फिल्मकार एस एस राजमौली की हालिया रिलीज फिल्म ‘बाहुबली’ ने अपनी पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धामकेदार कमाई की है. फिल्म को दुनियाभर के लगभग 4000 से भी ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. इस पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म में प्रभास, राणा डुग्गुबाती, राम्या कृष्णा, अनुष्का और तमन्ना मुख्य किरदारों में हैं. फिल्म के बारे में जानें कुछ खास बातें.
1.लगभग 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को देश की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है.
2. फिल्म में 80 फीसदी से ज्यादा खर्च सिर्फ स्पेशल इफेक्ट पर किया गया है.
3. इस फिल्म को बनाने के लिए लगभग 15000 से ज्यादा स्कैच बनाये गये थे.
4. फिल्म की शूटिंग लगभग तीन साल में पूरी की गई है.
5. फिल्म में इस्तेमाल किये गये इफेक्टस और शैली अद्भूत है जो हॉलीवुड फिल्मों को मात दे सकते हैं.
6. फिल्म तमिल और तेलुगू में बनी है जिसे हिंदी में डब किया गया है. जल्द ही इसे जापानी और चीनी भाषा में भी डब किया जायेगा.
7. फिल्म का निर्देशन कर रहे एस एस राजमौली को अपनी तेलुगु फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है.
8. फिल्म प्राचीन भारत के एक साम्राज्य की काल्पनिक कहानी पर आधारित है. इसकी अगली कड़ी अगले साल रिलीज होगी.
9. हिेंदी मार्केट में फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन को काम काम करण जौहर की कंपनी ने लिया है.
10. इस कहानी को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए एस एस राजामौली ने आठ साल का वक्त बिताया है.