मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन अभिनीत फिल्म ‘मार्गरिटा विद अ स्ट्रा’ को हाल ही में संपन्न हुए वाशिंगटन, डीसी अंतरर्राष्ट्ररीय फिल्म समारोह में सवश्रेष्ठ फीचर फिल्म का सम्मान हासिल हुआ है. फिल्म में दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को खासा पसंद किया है.
सोनाली बोस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सेरेब्रल पाल्सी (प्रमस्तिष्क पक्षाघात) से पीडित रोगी की भूमिका निभाने वाली 31 वर्षीया कल्कि ने ट्विटर पर इस खबर को साझा किया. 17 अप्रैल को रिलीज होने से पहले 2014 टोरंटो अंतर्राष्टरीय फिल्म समारोह (टीआईएफएफ) में फिल्म का पहला प्रदर्शन किया गया था.