मुंबई : एक खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्मकार विधु विनोद चोपडा को उनकी आने वाली पहली हॉलीवुड फिल्म ‘ब्रोकेन हॉर्सेस’ के लिए शुभकामनाएं दी हैं. दस अप्रैल को फिल्म की रिलीज से पहले चोपडा प्रधानमंत्री को यह फिल्म दिखाना चाहते हैं लेकिन अभी इस बारे में निर्णय नहीं हुआ है.
चोपडा के प्रवक्ता ने बताया कि मोदी ने चोपडा को एक संदेश भेजकर उन्हें फिल्म का न्यौता देने के लिए शुक्रिया कहा है और फिल्म के लिए अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं. 62 वर्षीय चोपडा ने न सिर्फ इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन किया है बल्कि अभिजात जोशी के साथ इसकी कहानी भी लिखी है.
‘ब्रोकेन हॉर्सेस’ की पृष्ठभूमि में अमेरिका-मेक्सिको की सीमा पर होते रहे गैंग वार्स हैं. यह थ्रिलर फिल्म भाईचारे और परस्पर विश्वास की जरुरत और हिंसा की निरर्थकता को दर्शाती है. इसमें विंसेंट डी ओनोफ्रियो, एंटन येलचिन, क्रिस मार्क्वेटे और मारिया वालवेरडे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.