21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैडम तुसाद में अपनी मूर्ति देख दंग रह गयी कैटरीना

लंदन: लंदन में मैडम तुसाद के संग्रहालय में शामिल होने वाले बॉलीवुड कलाकारों में नया नाम कैटरीना कैफ का जुड गया है. कैटरीना ने मोम की अपनी प्रतिमा का अनावरण किया और वह लोकप्रिय मोम की प्रतिमा के संग्रहालय के बॉलीवुड के 15 वर्ष समारोह का हिस्सा बन गईं. अपनी मोम की प्रतिमा देखने के […]

लंदन: लंदन में मैडम तुसाद के संग्रहालय में शामिल होने वाले बॉलीवुड कलाकारों में नया नाम कैटरीना कैफ का जुड गया है. कैटरीना ने मोम की अपनी प्रतिमा का अनावरण किया और वह लोकप्रिय मोम की प्रतिमा के संग्रहालय के बॉलीवुड के 15 वर्ष समारोह का हिस्सा बन गईं.

अपनी मोम की प्रतिमा देखने के बाद कैटरीना ने कहा, यह अद्भुत है और बिल्कुल मेरी तरह दिखती है.

Undefined
मैडम तुसाद में अपनी मूर्ति देख दंग रह गयी कैटरीना 5

बता दें कि कैटरीना के मोम के पुतले की फिगर बनाने के लिए 4 महीनों तक 20 मूर्तिकार और कलाकारों ने काम किया. इसमें 15,000 पाउंड का खर्चा आया.

मैडम तुसाद ने एक बयान में कहा कि हमारे मूर्तिकार पिछले करीब एक दशक से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के साथ करीब से काम कर रहे हैं. अब हमारे पास बॉलीवुड के बेहद चर्चित लोगों को दिखाने के लिए शानदार लाइन अप है.’

कैटरीना की मुर्ति बनाने से पहले मैडम तुसाद ने एक पोल कराया था जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्रियों में दीपिका और प्रियंका को पीछे कर कैटरीना ने सबसे ज्‍यदा वोट हासिल किए थे.

इससे पहले लग चुकी है इन सितारों की मूर्ति:

Undefined
मैडम तुसाद में अपनी मूर्ति देख दंग रह गयी कैटरीना 6

अमिताभ बच्‍चन, शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर, ऐश्‍वर्या राय, सलमान खान, रितिक रौशन, करीना कपूर और माधुरी दीक्षित के बाद अब कैटारीना कैफ ने अपनी उपस्‍थिति मैडम तुसाद में दर्ज करायी है.

Undefined
मैडम तुसाद में अपनी मूर्ति देख दंग रह गयी कैटरीना 7

साल 2000 में अमिताभ बच्‍चन सबसे पहले एशियाई और भारतीय बने जिनकी लंदन के प्रतिष्‍ठित मैडम तुषाद म्यूजियम में स्‍थापित की गयी.

Undefined
मैडम तुसाद में अपनी मूर्ति देख दंग रह गयी कैटरीना 8

उसके बाद ऐश्‍वर्या राय (2004), शाहरुख खान (2007),सलमान खान(2007),सचिन तेंदुलकर(2009),करीना कपूर(2011),रितिक रौशन(2011) और माधुरी दीक्षित (2012) मोम की मूर्ति लगायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें