बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर से सबके लोगों का दिल लुभाने आ रही है. रोहित शेट्टी की आनेवाली फिल्म ‘दिलवाले’ के लिए उन्होंने शाहरुख और काजोल को साइन किया है. यानी एकबार फिर से राज और सिमरन की लवस्टोरी स्क्रीन पर देखने को मिलेगी.
फिल्म के बारे में बाताते हुए काजोल ने कहा कि ‘ हां मैं रोहित के साथ फिल्म करने जा रही हूं और मैं इसमें शाहरुख के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मैं बस इंतजार कर रही हूं कि कब फिल्म की शूटिंग शुरू होती है.’
लैक्मे फैशन वीक में सिरकत करने आयी बॉलीवुड ब्यूटी काजोल ने शाहरुख के साथ इससे पहले ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘माई नेम इज खान’जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.
बुधवार को लैक्मे फैशन वीक समर रेजॉर्ट 2015 में भाग लेने आयी काजोल ने पत्रकारों से बात करते हुए यह कहा. काजोल यहां मनीष मल्होत्रा के साथ शो में आयी थीं.