अभिनव कश्यप की आने वाली फिल्म बेशरम में अभिनेता रणबीर कपूर भांगड़ा करने वाले हैं. इसी फिल्म में एक गाने पर उन्हें भांगड़ा डांस करना है. रणबीर को डांसिंग वैसे भी काफी पसंद है और फिर वो एक पंजाबी फेमिली से बिलांग करते हैं इसलिए उन्हें भांगड़ा करना आना ही चाहिए, लिहाजा बेशर्म के लिए रणबीर भांगड़ा सीख रहे हैं.
यूं तो उन्होंने अपनी पिछली कुछ फिल्मों में पंजाबी किरदार निभाया है लेकिन यह मौका अभी तक नहीं मिला था. इस गाने के लिए उन्होंने खासतौर से भांगड़ा सीखा. रणबीर एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक लाजवाब डांसर भी हैं इसलिए उनको भांगड़ा सीखने में ज्यादा दिक्कत नहीं आई.