इंदौर : डरावनी फिल्म ‘खामोशियां’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले युवा अभिनेता गुरमीत चौधरी का कहना है कि वह हिन्दी फिल्मों के अदाकारों की नई खेप से प्रतिस्पर्धा के लिये पूरी तरह तैयार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पहली फिल्म का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा.
गुरमीत ने डिटर्जन्ट ब्रांड एरियल के एक कार्यक्रम के दौरान कहा,’ फिल्म ‘खामोशियां’ में अभिनय के दौरान मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा. अब मैं बॉलीवुड के नये अदाकारों से प्रतिस्पर्धा से पूरी तरह तैयार हूं. प्रतिस्पर्धा हर पेशे में है और जिंदगी में आगे बढने के लिये यह बेहद जरुरी भी है.’
उन्होंने कहा,’ बॉलीवुड में कदम रखने से पहले मैंने टीवी की दुनिया में छह..सात साल अभिनय किया है. मैं बॉलीवुड में अलग-अलग तरह के किरदार निभाना चाहता हूं. हालांकि, मैं रोचक विषयों वाली फिल्मों में काम करना चाहता हूं.’
इससे पहले, एरियल के ‘शेयर द लोड’ अभियान में गुरमीत अपनी पत्नी देबिना बैनर्जी के साथ शामिल हुए. गुरमीत ने इस दौरान कहा, ‘ देश में इन दिनों ज्यादातर पत्नियां चाहती हैं कि उनके पति कपडे धोने सरीखे घर के कामों में उनकी मदद करें. मैं इस बात का पूरा समर्थन करता हूं. पतियों को घरेलू कामों में अपने जीवनसाथी की मदद करनी ही चाहिये.’