20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिलीज हुई गुरमीत राम रहीम की फिल्म ”MSG: द मैंसेंजर”, धारा 144 लागू

जींद: डेरा प्रमुख राम रहीम की फिल्म ‘एमएसजी: द मैसेंजर ऑफ गॉड’ शुक्रवार को रिलीज हो रही है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है.जिलाधीश अजित बालाजी जोशी द्वारा जिला भर में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी कर दिए गए है. कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा इस फिल्म के रिलीज […]

जींद: डेरा प्रमुख राम रहीम की फिल्म ‘एमएसजी: द मैसेंजर ऑफ गॉड’ शुक्रवार को रिलीज हो रही है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है.जिलाधीश अजित बालाजी जोशी द्वारा जिला भर में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी कर दिए गए है. कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा इस फिल्म के रिलीज होने पर विरोध दर्ज करवाने का अंदेशा है. इस कारण समाज में भाईचारा बनाए रखने के लिए जिलाधीश द्वारा ये आदेश जारी किए गए हैं.

एसपी बदन सिंह राणा ने बताया कि एमएसजी के रिलीज को लेकर पुलिस सतर्क है. पूरी तैयारी कर रखी है. यदि कोई गलत करेगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा. हर हाल में फिल्म रिलीज होगी. यदि कोई विवाद करेगा तो उनके खिलाफ पर्चे भी दर्ज किए जाएंगे.

रेड राक्स सिनेमा के मैनेजर प्रदीप ने बताया कि शुक्रवार को एमएसजी फिल्म रिलीज हो रही है. इसे लेकर पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की गई थी. इसके चलते पुलिस ने सिनेमाघर को आने-जाने वाले मार्गों तथा सिनेमाघर के बाहर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. फिल्म के लिए बुकिंग शुरु कर दी गई है. अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. साथ ही उनके बाउंसर भी सिनेमाघर के बाहर तैनात रहते हैं. प्रतिदिन इस फिल्म के छह शो चलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें