14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉमेडी-एक्‍शन-रोमांस का निचोड़ है ”Singh Is Bling” : अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अब फिल्‍म ‘Singh Is Bling’ की शूटिंग को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. उनका कहना है कि फिल्‍म दर्शकों को बेहद पसंद आयेगी. फिल्‍म में हास्‍य-ड्रामा-एक्‍शन सबका निचोड़ है. हाल ही में अक्षय की फिल्‍म ‘बेबी’ रिलीज हुई है. इस फिल्‍म को दर्शकों का जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिल रहा है. फिल्‍म ने […]

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अब फिल्‍म ‘Singh Is Bling’ की शूटिंग को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. उनका कहना है कि फिल्‍म दर्शकों को बेहद पसंद आयेगी. फिल्‍म में हास्‍य-ड्रामा-एक्‍शन सबका निचोड़ है. हाल ही में अक्षय की फिल्‍म ‘बेबी’ रिलीज हुई है. इस फिल्‍म को दर्शकों का जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिल रहा है. फिल्‍म ने चार दिनों में ही 50 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. इस फिल्‍म में अक्षय ने जमकर एक्‍शन किये हैं.

इस फिल्‍म को जानेमाने डायरेक्‍टर प्रभुदेवा डायरेक्‍ट कर रहे हैं. फिल्‍म में करीना कपूर और कृति शैनन मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. अक्षय इसके बाद एक और एक्‍शन फिल्‍म ‘मैं गब्‍बर’ में नजर आयेंगे. इस फिल्‍म में उनका लुक एकदम डिफरेंट होगा. दर्शकों को अक्षय की एक्‍शन फिल्‍में ज्‍यादा पसंद आती है. लेकिन अक्षय अपने सभी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए सालभर फिल्‍म करते हैं.

फिल्‍म ‘Singh Is Bling’ में अक्षय का लुक वैसा होगा जैसा कि लुक उनका फिल्‍म ‘सिंह इज किंग’ में था. फिल्‍म में कैटरीना कैफ ने भी अहम भूमिका निभाई थी. ‘Singh Is Bling’ के बाद अक्षय फिल्‍म ‘ब्रदर्स’ में नजर आयेंगे. फिल्‍म में जैकलीन फर्नाडीज भी मुख्‍य भूमिका में होगी. फिल्‍म की एक और खास बात यह होगी कि इस फिल्‍म में जैकलीन बिना मेकअप के नजर आयेंगी. ‘Singh Is Bling’ 2 अक्‍टूबर को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें