मंबई: जानेमाने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने अपनी आगामी फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ की रिलीज को एक बार फिर स्थगित किए जाने से इंकार किया है और कहा है कि यह फिल्म 15 मई को रिलीज होगी. इससे पहले खबरें आई थी कि फिल्म के रिलीज की तारीख में बदलाव किया गया है.
42 वर्षीय फिल्म निर्माता ने ट्वीट कर बताया है कि,’ रणबीर कपूर-अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म पूर्व निर्धारित 15 मई को प्रदर्शित होगी.’ आपको बता दें कि इस फिल्म में करण जौहर निगेटिव किरदार में नजर आयेंगे.
अनुराग ने ट्विट किया है कि,’ ‘बॉम्बे वेलवेट’ 15 मई को प्रदर्शित होगी और इसे स्थगित नहीं किया गया है… समाचार पत्रों की सभी खबरों पर यकीन नहीं करें … जब आप फिल्म देखें तब निर्णय दें …’