19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिये फिल्‍म ”दीवार” के बेस्‍ट डायलॉग, ”मेरे पास मां है” के अलावा…

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अभिनीत वर्ष 1975 की फिल्म ‘दीवार’ ने 40 वर्ष पूरे कर लिये हैं. अमिताभ ने इस अवसर पर फिल्म के पटकथा लेखक सलीम खान और जावेद अख्तर को ‘संपूर्ण स्क्रिप्‍ट’ के लिए धन्यवाद दिया. इस फिल्म के बाद 72 वर्षीय बच्चन बॉलीवुड के ‘ऐंग्री यंगमैन’ के रुप में उभरे थे. […]

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अभिनीत वर्ष 1975 की फिल्म ‘दीवार’ ने 40 वर्ष पूरे कर लिये हैं. अमिताभ ने इस अवसर पर फिल्म के पटकथा लेखक सलीम खान और जावेद अख्तर को ‘संपूर्ण स्क्रिप्‍ट’ के लिए धन्यवाद दिया. इस फिल्म के बाद 72 वर्षीय बच्चन बॉलीवुड के ‘ऐंग्री यंगमैन’ के रुप में उभरे थे. फिल्‍म के कुछ डायलॉग बेहद लोकप्रिय हुये थे.

फिल्म में दो भाईयों की कहानी है जिन्हें तकदीर ने एक….दूसरे से जुदा कर दिया था. फिल्‍म में अमिताभ-शशि की मां का किरदार निरुपा राय ने निभाया था. जानिये कौन से थे वे डायलॉग जिसने अमिताभ और शशि कपूर के करियर को एक नई उड़ान दी.

1. आज मेरे पास बंग्‍ला है, गाड़ी है, बैंक बैलेंस है, क्‍या है तुम्‍हारे ? मेरे पास…मां है….

2. उफ्फ! तुम्‍हारे उसूल, तुम्‍हारे आदर्श !

3. खुश तो बहुत होंगे तुम आज !

4. जाओ पहले तुम उस आदमी का साइन लेकर आओ जिसने मेरे हाथ पे ये लिख दिया था…फिर तुम जहो कहोगे मेरे भाई…वहां साइन कर दूंगा…

5 मैं आज भी फेंके हुये पैसे नहीं उठाता…

फिल्म का निर्देशन यश चोपडा ने किया था जो बाद में ‘किंग ऑफ रोमांस’ के रुप में विख्यात हुए. फिल्म में प्रवीण बॉबी और नीतू कपूर ने भी अभिनय किए थे. दर्शकों ने फिल्‍म को खासा पसंद किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें