11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहमदाबाद में ”पीके” फिल्म दिखा रहे दो सिनेमाघरों पर बजरंग दल का हमला

अहमदाबाद : बॉलीवुड के जोन-माने अभिनेता आमिर खान की फिल्‍म ‘पीके’ के विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. विभिन्न संगठनों और लोगों का कहना है कि यह फिल्‍म हिन्दुओं की भावनाओं को कथित रुप से ठेस पहुंचा रही है. ‘पीके’ पर प्रतिबंध की मांग करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज इस फिल्म […]

अहमदाबाद : बॉलीवुड के जोन-माने अभिनेता आमिर खान की फिल्‍म ‘पीके’ के विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. विभिन्न संगठनों और लोगों का कहना है कि यह फिल्‍म हिन्दुओं की भावनाओं को कथित रुप से ठेस पहुंचा रही है. ‘पीके’ पर प्रतिबंध की मांग करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज इस फिल्म के प्रदर्शन का विरोध किया. साथ ही शहर के दो सिनेमाघरों पर हमला किया.

बजरंग दल की शहर इकाई प्रमुख ज्वलित मेहता के नेतृत्व में कम से कम 20 सदस्यों ने आज सुबह आश्रम मार्ग स्थित सिनेमाघरों ‘सिटी गोल्ड’ और ‘शिव’ पर हमला करके फिल्म के पोस्टर फाड़ दिये और टिकट खिडकी तोड दी.

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बाबाओं और अंधविश्वास पर चोट की गई है.पुलिस ने कहा कि पुलिस उपायुक्त (जोन एक) वीरेंद्र सिंह यादव के साथ नवरंगपुरा थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन हमलावर उससे पहले फरार हो गये.

यादव ने कहा,’ सुबह करीब दस बजे हमले करने के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान नहीं हुई है. हमें पता चला है कि बदमाशों ने दोनों सिनेमाघरों में टिकट खिडकियां तोड दीं. हम लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज मंगा रहे हैं.’

बजरंग दल ने हमले की जिम्मेदारी ली और इस फिल्म का प्रदर्शन कर रहे अन्य सिनेमाघरों को चेतावनी दी है. वहीं फिल्‍म में आमिर खान के अलावा अनुष्‍का शर्मा, बोमन ईरानी, संजय दत्‍त और सौरभ शुक्‍ला मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें