10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”पीके” ने तोड़ा ”धूम 3” का रिकॉर्ड, पहले हफ्ते की कमाई 182.39 करोड़

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान ने अपनी पिछली फिल्‍म ‘धूम 3’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जी हां फिल्‍म ‘पीके’ ने क्रिसमस के दिन लगभग 28 करोड़ की कमाई करते हुए पहले हफ्ते में 182.39 करोड़ की कमाई कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. आपको बता दें कि आमिर की पिछली फिल्‍म ‘धूम 3’ […]

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान ने अपनी पिछली फिल्‍म ‘धूम 3’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जी हां फिल्‍म ‘पीके’ ने क्रिसमस के दिन लगभग 28 करोड़ की कमाई करते हुए पहले हफ्ते में 182.39 करोड़ की कमाई कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. आपको बता दें कि आमिर की पिछली फिल्‍म ‘धूम 3’ ने पहले हफ्ते में 179 करोड़ की कमाई की थी.

‘पीके’ ने रिलीज़ के पहले दिन शुक्रवार को 26.63 करोड़, शनिवार को 30.34 करोड़ और रविवार को 38.24 करोड़ का कलेक्शन किया था, पहले हफ्ते में 182.39 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सबसे आगे निकलगयी. ‘पीके’ को दर्शकों का जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिल रहा है. वहीं सोमवार को फिल्‍म ने 20.5 करोड़, मंगलवार को 18.75 करोड़ और बुधवार को 19.5 करोड़ की कमाई की थी.

‘पीके’ का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. आमिर और हिरानी दूसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों फिल्‍म ‘थ्री इडियट्स’ में काम कर चुके हैं. वहीं आमिर की पिछले साल क्रिसमस के मौके पर आई फिल्‍म ‘धूम 3’ ने बॉक्‍स ऑफस पर धमाकेदार कमाई की थी. ‘पीके’ में आमिर के अलावा अनुष्‍का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, संजय दत्‍त, बोमन ईरानी और सौरभ शुक्‍ला मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें