22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आमिर के खास दोस्‍त सचिन ने देखी ”PK”, कहा ”जबर्दस्त है फिल्‍म”

मुंबई : बॉलीवुड में ‘मिस्टर परफेक्टनिस्ट’ के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान के खास दोस्‍त मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने फिल्‍म पीके की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग देखकर उनकी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि फिल्‍म काफी अच्छी है. मुझे आमिर का किरदार इसमें काफी अच्छा लगा. इतना ही न‍हीं सचिन ने अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा की […]

मुंबई : बॉलीवुड में ‘मिस्टर परफेक्टनिस्ट’ के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान के खास दोस्‍त मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने फिल्‍म पीके की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग देखकर उनकी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि फिल्‍म काफी अच्छी है. मुझे आमिर का किरदार इसमें काफी अच्छा लगा. इतना ही न‍हीं सचिन ने अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा की भी जमकर तारीफ की.

फिल्म देखने के बाद सचिन ने कहा, फिल्म जबर्दस्त है. मैंने आमिर से वादा किया है, इसलिए कहानी के बारे में ज्यादा नहीं बताऊंगा. लेकिन मैं आप सबसे कहूंगा कि प्लीज इस फिल्म को देखने जाइए, क्योंकि यह बिल्कुल हटकर है. मेरे लिए यह सर्वश्रेष्ठ फिल्म है.

फिल्म की तारीफ सुनकर आमिर अपने को रोक नहीं सके और कहा कि मुझे नहीं लग रहा था कि सचिन को पीके इतनी पसंद आएगी. गौरतलब है कि फिल्‍म ‘पीके’ की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग सचिन के लिए रखी गयी थी. इस मौके पर वे बेहद नर्वस थे. क्‍योंकि वे जानना चाहते थे कि सचिन का फिल्‍म देखने के बाद रियेक्‍शन क्‍या होगा?

इसे पहले आमिर ने एक फोटो फेसबुक पर भी अपलोड की ताकि दर्शक ये जान सकें कि वे कितने नर्वस थे. आमिर ने अपनी फिल्म ‘पीके’ विशेष तौर पर सचिन को दिखाई. हालांकि सचिन ने फिल्‍म की काफी प्रशंसा की और उनकी नर्वसनेस को भी दूर किया. स्क्रीनिंग में सचिन अपनी पत्नी अंजलि के साथ पहुंचे थे. इस दौरान आमिर खान व उनकी पत्नी किरण, अनुष्का शर्मा, डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और अन्य कई सेलेब्स मौजूद थे.

राजकुमार हिरानी और आमिर खान इस फिल्‍म में दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों फिल्‍म ‘थ्री इडियट्स’ में काम कर चुके हैं. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. वहीं फिल्‍म के निर्माताओं का कहना है कि ‘पीके’ 300 करोड के क्‍लब में शामिल होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel