17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुभाष घई ने ”ट्रेजेडी किंग” दिलीप कुमार के नाम से की ”छात्रवृत्ति” शुरू

मुंबई : फिल्म निर्माता सुभाष घई ने आज कहा कि हिन्दी सिनेमा के महान अभिनेता दिलीप कुमार के नाम पर वह एक छात्रवृत्ति शुरू कर रहे हैं. यह छात्रवृत्ति उनके फिल्म स्कूल ‘व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल’ में पढने वाले छात्रों को मिलेगी. दिलीप कुमार के 92वें जन्मदिन के अवसर पर निर्देशक घई ने कहा कि छात्रवृत्ति […]

मुंबई : फिल्म निर्माता सुभाष घई ने आज कहा कि हिन्दी सिनेमा के महान अभिनेता दिलीप कुमार के नाम पर वह एक छात्रवृत्ति शुरू कर रहे हैं. यह छात्रवृत्ति उनके फिल्म स्कूल ‘व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल’ में पढने वाले छात्रों को मिलेगी. दिलीप कुमार के 92वें जन्मदिन के अवसर पर निर्देशक घई ने कहा कि छात्रवृत्ति पाने वालों को उनके संस्थान में दो वर्ष नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा.

दिलीप कुमार को आज ही शहर के एक अस्पताल से छुट्टी मिली है. घई ने बताया कि दिलीप साब के नाम पर छात्रवृत्ति शुरू करने का विचार मेरी बेटी का है. उन्होंने ही 2006 में ‘व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल’ का उद्घाटन किया था. घई ने दिलीप कुमार की कुछ यादगार फिल्मों ‘विधाता’, ‘कर्मा’ और ‘सौदागर’ का निर्देशन किया है.

वहीं दिलीप कुमार ने अपना 92वां जन्मदिन उनके पैतृक निवास पेशावर में मनाया गया जहां उन्होंने अपनी जिंदगी के शुरुआती 12 साल यहीं बिताये थे. दिलीप कुमार को आज ही मुंबई में संक्षिप्त बीमारी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. यहां खैबर पख्तूनख्वा पर्यटन निगम, सांस्कृतिक विरासत परिषद और पेशावर प्रेस क्लब ने मिलकर उनका जन्मदिन मनाया.

भारतीय कलाकार अमिताभ बच्चन, गोविंदा, अमजद अली खान की पत्नी, मनोज कुमार और सायरा बानो ने फोन के माध्यम से दिलीप कुमार के बारे में अपने विचार साझा किए. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री परवेज खट्टक के सलाहकार अमजद अफरीदी ने कहा, ‘हमारी भविष्य की योजनाओं में न केवल दिलीप साहब बल्कि राजकपूर साहब के घर का संरक्षण भी शामिल है. राजकपूर का जन्म भी पेशावर में ही हुआ था. हम इन्हें संरक्षित कर इन्हें एक संग्रहालय का रूप देंगे.’

कुमार का जन्म पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार के पास मुहल्ला खुदादाद में 11 दिसंबर 1922 को हुआ था. उनकी आत्मकथा ‘द सब्सटेंस एंड द शेडो’ में उन्होंने अपनी पेशावर की यादों को साझा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें