नयी दिल्ली: भारत की आशा भट्ट ने सौंदर्य प्रतिस्पर्धा मिस सुप्रानेशनल 2014 का खिताब जीता है. आशा यह खिताब हासिल करने वाली पहली भारतीय सुंदरी हैं. पौलेंड के वारसा में कल रात हुए आयोजन में आशा का मुकाबला 70 देशों से आयी प्रतिस्पर्धियों से हुआ.
गेविन मिगुएल के गाउन में बेहद आकर्षक लग रही थीं. आशा को फिलीपीन की निर्वतमान मिस सुप्रानेशनल ने ताज पहनाया. जीत के बाद आशा ने कहा ‘मैं भाव विभोर हूं. यकीन नहीं हो रहा.’
उन्होंने कहा ‘अपने देश के लिए यह खिताब जीतकर मैं खुश हूं’. अपने को साबित करने का अवसर देने के लिए मैं मिस इंडिया संगठन की बहुत शुक्रगुजार हूं. अब मैं बस अपने देश लौटकर अपने परिवार और दोस्तों से मिलने का इंतजार कर रही हूं, जिन्होंने पूरी यात्रा में मेरा समर्थन किया.’
उन्हें 25000 अमेरिकी डॉलर का इनाम भी दिया जाएगा. इससे पहले आशा ने प्रतिस्पर्धा में ‘कजरारे’, ‘यार ना मिला’, ‘ढोल बाजे’ जैसे बॉलीवुड गीतों पर प्रस्तुति के जरिए मिस टैलेंड का खिताब भी जीता था.
इसके अलावा उन्हें इस प्रतियोगिता के दौरान बेस्ट नेशनल कास्ट्यूम, मिस बेस्ट बॉडी, मिस फैशन शो जैसे खिताबों से भी नवाजा गया.