बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का कहना है कि जब मैंने एक्शन फिल्म का नाम ‘बेबी’ सुना था तो मुझे बेहद हैरानी हुई थी. जब मैंने स्क्रिप्ट पढा तब पता चला कि ‘बेबी’ के पीछे रहस्य क्या है? अक्षय अपनी आगामी फिल्म ‘बेबी’ में अक्षय अंडर कवर ऑफिसर बने हैं. अक्षय का कहना है कि आप फिल्म देखकर समझ जायेंगे कि फिल्म का नाम ‘बेबी’ क्यों है?
फिल्म का ट्रेलर लांच हो चुका है. फिल्म एक्शन से भरपूर है. यह सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. अक्षय का कहना है कि,’ मैं फिल्म के नाम को लेकर असमंजस में था, लेकिन जैसे-जैसे शूटिंग आगे बढती गई वैसे-वैसे ‘बेबी’ टाइटल को मतलब समझ आने लगा. फिल्म की कहानी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है. फिल्म दर्शकों को पसंद आयेगी.’
फिल्म का निर्देशन नीरज पांडेय ने किया है. इससे पहले अक्षय और नीरज फिल्म ‘स्पेशल 26’ में साथ काम कर चुके हैं. वहीं नीरज ने फिल्म ‘द वेडनसडे’ का भी निर्देशन किया था. अक्षय के अलावा इस फिल्म में अनुपम खेर, राणा, दग्गुबाती, यामी गौतम और डैनी भी अहम भूमिकाओं में हैं.