बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता खिलाड़ी अक्षय कुमार अपने स्टंट्स के लिए जाने जाते हैं. लेकिन अपनी आगामी फिल्म ‘बेबी’ की शूटिंग के दौरान उन्हें एक सीन के लिए 25 टेक देने पड़े. फिल्म की शूटिंग इन दिनों अबू धाबी में चल रही है. फिल्म को नीरज पांडेय डायरेक्ट कर रहे हैं.
फिल्म की एक शूटिंग के दौरान अक्षय और राणा दग्गुबाती के बीच एक सीन फिल्माया जा रहा था. दोनों टेक पर टेक देते रहे और डायरेक्टर रीटेक कहता रहा. एक के बाद एक 25 रीटेक हुए. 25 टेक लेने के बाद नीरज को सीन पसंद आ गया और फिल्म का यह सीन पूरा हो गया. खास बात यह है कि 25 रीटेक दोनों को 50 डिग्री तापमान में करने पड़े.
इस फिल्म को लेकर अक्षय खासा उत्साहित हैं. अक्षय ने इस फिल्म में खतरनाक स्टंट दिये हैं. फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार और राणा दग्गुबाती एक साथ काम कर रहे हैं. फिल्म में तापसी पन्नू और अनुपम खेर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होगी.