9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्‍या ”3 इडियट्स” की तरह हिट साबित होगी ”पीके”

बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक राजकुमार हिरानी और अभिनेता आमिर खान एक बार फिर साथ-साथ काम कर रहें है. फिल्‍म का नाम ‘पीके’ है. फिल्‍म का पोस्‍टर शुरू से ही विवादों में आ गया था. लेकिन आमिर ने इसें कहानी को एक भाग कहा. आमिर फिल्‍म को लेकर खासा उतसाहित है. इससे पहले दोनों ने फिल्‍म […]

बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक राजकुमार हिरानी और अभिनेता आमिर खान एक बार फिर साथ-साथ काम कर रहें है. फिल्‍म का नाम ‘पीके’ है. फिल्‍म का पोस्‍टर शुरू से ही विवादों में आ गया था. लेकिन आमिर ने इसें कहानी को एक भाग कहा. आमिर फिल्‍म को लेकर खासा उतसाहित है. इससे पहले दोनों ने फिल्‍म ‘3 इडियट्स’ में साथ काम किया था. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. फिल्‍म में आमिर खान के अलावा शरमन जोशी और माधवन मुख्‍य भूमिकाओं में थे. फिल्‍म में करीना कपूर और बोमन ईरानी भी थे.

अब आमिर खान फिल्‍म ‘पीके’ लेकर आ रहें है. फिल्‍म 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्‍म में आमिर खान के अलावा अनुष्‍का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्‍त मुख्‍य भूमिकाओं में है. फिल्‍म के पोस्‍टरों तो दर्शकों के बीच विवाद का कारण बन गया था. आमिर पहले पोस्‍टर में रेलवे ट्रैक पर नेगे खडे थे और हाथ में ट्रांजिस्‍टर लिये हुये है. विवाद जब बढा तो आमिर ने इसे कहानी को एक भाग बताया.

‘3 इडियट्स’ में युवा वर्ग को ध्‍यान में रखकर कहानी का निर्माण किया गया था. आप जिदंगी में बनना चाहते है आपको वहीं बनना चाहिए ये संदेश आमिर फिल्‍म के माध्‍यम से दे गये थे. आपको अपने लक्ष्‍य का पाने के लिए कडी मेहनत करनी चाहिए तो आप लक्ष्‍य को पा लेंगे ऐसा भी फिल्‍म में दिखाया गया था. वहीं ‘पीके’ में कई संस्‍पेंस नजर आ रहें है. कभी आमिर बिना कपडों के तो कभी पुलिसवाले तो कभी राजस्‍थानी पारंपरिक परिधान में नजर आ रहें है.

‘पीके’ में अनुष्‍का शर्मा मुख्‍य भूमिका में है. वे एक पत्रकार के किरदार में नजर आएंगी. टीजर में अनुष्‍का और आमिर को साथ-साथ देखा जा सकता है. दोनों ने अलग तरह की ड्रैस पहनी है. वहीं फिल्‍म ‘3 इडियट्स’ में करीना कपूर ने फिल्‍म में डॉक्‍टर की भूमिका निभाई थी. दर्शकों ने करीना को भी पसंद किया था. अनुष्‍का इससे पहले फिल्‍म ‘जब तक है जान’ में पत्रकार के रूप में नजर आई थी. दर्शकों ने उनके रोल को पसंद किया था.

आमिर खान की फिल्‍मों का दर्शक खासा इंतजार करते है. उनकी फिल्‍मों में सस्‍पेंस भरा होता है. इससे पहले आमिर फिल्‍म ‘धूम 3’ में नजर आये थे. दर्शकों ने ये गेस नहीं किया था कि वे फिल्‍म में डबल रोल में है. फिल्‍म में ये सस्‍पेंस था. वहीं अब ‘पीके’ शुरूआत से ही दर्शकों के बीच संस्‍पेंस बनाये हुये है. आरिम खुद भी चाहते है कि दर्शकों के बीच सस्‍पेंस बना रहें और वे कहानी के बारे में गेस करें. अब देखना है कि ‘3 इडियट्स’ के मुकाबले यह फिल्‍म कहां खडी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें