22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

9 निर्देशकों की फिल्‍म ”words of Gods” में ऋचा चड्ढा, मैक्सिको में…

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री ऋचा चड्ढा अपनी आगामी फिल्‍म ‘वर्डस विद् गॉड्स’ के रिलीज को लकर मैक्सिको जा रही है. वे मेक्सिकों में होनेवाले ‘लॉस केबोस इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्‍टीवल’ में हिस्‍सा लेने जा रही है. फिल्‍म की खास बात यह है कि इस फिल्‍म को एक नहीं दो नहीं बल्कि 9 निर्देशकों ने निर्देशन किया […]

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री ऋचा चड्ढा अपनी आगामी फिल्‍म ‘वर्डस विद् गॉड्स’ के रिलीज को लकर मैक्सिको जा रही है. वे मेक्सिकों में होनेवाले ‘लॉस केबोस इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्‍टीवल’ में हिस्‍सा लेने जा रही है. फिल्‍म की खास बात यह है कि इस फिल्‍म को एक नहीं दो नहीं बल्कि 9 निर्देशकों ने निर्देशन किया है.

निर्देशकों में से एक भारतीय मूल की मीरा नायर भी शामिल है. फिल्‍म को लेकर ऋचा बेहद खुश है. उनका कहना है कि,’ मीरा नायर और एक बहुत ही बेहतरीन टीम के साथ काम करना बहुत बडी बात है. फिल्‍म दर्शकों को पसंद आएगी. इस फिल्‍म में काम करना मेरे लिये गर्व की बात है.’

साथ ही ऋख ने यह भी कहा कि,’ मैं लॉस केबोस फेस्‍टीवल’ के आयेजकों की आभारी हूं कि उन्‍होंने मुढे इसके लिए इनवाइट किया. मैं इस बात को लेकर बेहद एक्‍साईटिड हूं.’

वहीं उल्‍लेखनीय है कि इस फिल्‍म के 9 भाग है जिसे अलग-अलग निर्देशकों ने निर्देशित किया है. फिल्‍म विभिन्‍न धर्मो और संस्‍कृतियों के बीच रिश्‍तों को विस्‍तारपूर्वक जानने की कहानी है. वहीं मीरा नायर के निर्देशन में बनी कहानी के एक भाग में ऋचा चड्ढा के अलावा राम कपूर, राजकुमार राव, विनय पाठक, साइरस साहूकार और शेफाली शाह ने मुख्‍य भूमिकाएं निभाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें