बॉलीवुड फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. पिछले साल नवंबर में अलग हो चुके कल्कि कोचलिन और अनुराग कश्यप ने वर्ष 2011 में शादी कर ली थी.
अनुराग कश्यप के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कल्कि ने बताया कि ‘हम दोनों अब भी अच्छे दोस्त हैं. हमारे बीच अब भी कुछ ऐसा है जिसे कोई नहीं छीन सकता है. हम एक दूसरे का उतना ही सम्मान करते हैं.’ कल्कि ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में हम दोनों साथ में एक बार फिर काम करेंगे.’