10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंग प्रदर्शन लिए अपने को तैयार करना बड़ी जिम्‍मेदारी : नंदना

अपने बोल्‍डनेस से सुर्खियों में रही फिल्‍म ‘रंगरसिया’ में लीड रोल निभाने वाली अभिनेत्री नंदना सेन को कहना है कि कामुक दृश्‍य के लिए अपने आप को तैयार करना बहुत बडी जिम्‍मेदारी है. इसके लिए उन्‍होंने अपने माता-पिता से काफी देर विचार-विमर्श किया था. फिल्‍म मशहूर पेंटर राजा रवि वर्मा पर आधरित है. नंदना को […]

अपने बोल्‍डनेस से सुर्खियों में रही फिल्‍म ‘रंगरसिया’ में लीड रोल निभाने वाली अभिनेत्री नंदना सेन को कहना है कि कामुक दृश्‍य के लिए अपने आप को तैयार करना बहुत बडी जिम्‍मेदारी है. इसके लिए उन्‍होंने अपने माता-पिता से काफी देर विचार-विमर्श किया था. फिल्‍म मशहूर पेंटर राजा रवि वर्मा पर आधरित है.

नंदना को कहना है कि,’ इस सीन को हां कहने से पहले मैंने अपने माता-पिताजी से काफी देर तक विचार-मर्शि किया था. उनसे सलाह मांगी थी. ऐसी भूमिकाएं निभाना बहुत बडी जिम्‍मेदारी का काम होता है. अंग प्रदर्शन एक मुश्किल भरा काम है.’

वहीं नंदना ने यह भी बताया कि,’ इस तरह के रोल को निभाने के लिए बहुत सोचना पडता है. अगर नग्नता को खूबसूरती और सुरुचिपूर्ण तरीके से पेश किया जाए तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है. जब कोई भी कलाकार अंग प्रदर्शन करने का फैसला करता है तो उसके उपर कई सारी जिम्‍मेवारियां आ जाती है.’

फिल्‍म में रणदीप हुड्डा मुख्‍य भूमिका में है. वे राजा रवि वर्मा को किरदार निभा रहें है. फिल्‍म की रिलीज पिछले पांच सालों से अटकी हुई थी. अब यह 7 नवंबर को सिनेमाघरों में आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें