19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्‍म बनाने में मैंने पुरुषों को मात दी है- फराह खान

जानीमानी निर्देशक फराह खान एक ऐसी निर्देशक है जिन्‍होंने इस बात को झूठा साबित किया है कि महिलाएं मसाला फिल्‍मों को निर्माण नहीं कर सकती. उन्‍होंने ‘मैं हूं ना’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी फिल्‍में बनाकर ये साबित कर दिया है कि महिलाएं चाहे तो पुरुषों से अच्‍छा काम कर सकती है. उन्‍होंने एक बार […]

जानीमानी निर्देशक फराह खान एक ऐसी निर्देशक है जिन्‍होंने इस बात को झूठा साबित किया है कि महिलाएं मसाला फिल्‍मों को निर्माण नहीं कर सकती. उन्‍होंने ‘मैं हूं ना’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी फिल्‍में बनाकर ये साबित कर दिया है कि महिलाएं चाहे तो पुरुषों से अच्‍छा काम कर सकती है. उन्‍होंने एक बार फिर फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ को निर्माण कर इसे साबित कर दिया है.

इस फिल्‍म ने पहले ही दिन 44.97 करोड की कमाई कर पहले दिन सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिलम को रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. फिल्‍म में उनके लकी चार्म शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी, विवान शाह, अभिषेक बच्‍चन,सोनू सूद और जैकी श्रॉफ ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. फिल्‍म को दर्शकों ने खासा पसंद किया है.

फराह ने बताया कि,’ यह फिल्‍म ने बहुत अच्‍छा काम किया क्‍योंकि इसमें मैं शाहरुख और दीपिका जो है. ये एक बडी फिल्‍म है. इस फिल्‍म में सबने अच्‍छा काम किया है. गाने भी बहुत अच्‍छे है. मुझे पूरी उम्‍मीद थी कि फिल्‍म बडी साबित होगी, हुआ भी वैसा ही फिल्‍म बडी हो गई. मुझे भी इसकी कमाई देखकर बडी हैरानी हुई थी.’

वहीं निर्देशक ने आगे बताया कि,’ हम ऐसे देश में रहते है जहां महिला हमेशा नीचे रहती है. बुरा व्‍यवहार किया जाता है और कहा जाता है कि पुरुषों के बराबर वाला कोई काम वो नहीं कर सकती है. इस बडी खुशी को हम सेलीब्रेट जरूर करेंगे.’

‘फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ वर्ल्‍ड डांस चैंपियनशिप पर आधरित है हमने उसे दिखाने की पूरी कोशिशकी है. ये आखिर तक प्रतियोगिता में जीतने की होड में लगी रहती है और साथ ही अपने मकसद को पूरा करने में.’ ऐसा कहना है फराह खान का. फराह ने शाहरुख के तीनो बच्‍चों को भी और खासकर छाटे बेटे अबराम को भी फिल्‍म की कामयाबी को क्रेडिट दिया है.

फराह ने हंसते हुए बताया कि अब फैमिली का समय है अब वे अपने पति और बच्‍चों के साथ लंदन जाना चाहती है. वे वहीं क्रिसमस मनाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें