25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”यू” सर्टिफिकेट: हर उम्र के दर्शक देख पाएंगे ”हैप्‍पी न्‍यू ईयर”

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने ‘यू’ सर्टिफिकेट प्रदान किया है. फिल्‍म को नाजीमानी निर्दशक फराह खान ने बनाई है. फिल्‍म को हर आयु वर्ग के लो देख पायेंगे. फिल्‍म की पूरी टीम इस बात से बेहद खुश […]

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने ‘यू’ सर्टिफिकेट प्रदान किया है. फिल्‍म को नाजीमानी निर्दशक फराह खान ने बनाई है. फिल्‍म को हर आयु वर्ग के लो देख पायेंगे. फिल्‍म की पूरी टीम इस बात से बेहद खुश है.

हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ 24 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है. दर्शक भी छुट्टी के समय कोई बडी फिलम देखना चाहते है.शाहरुख खान के ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ के बैनर तले बनी फिल्म की टीम इस खबर से काफी उत्साहित है कि अब सभी आयु वर्गों के दर्शक फिल्म देख सकेंगे.

शाहरुख ने अपनइखुशी जाहिर करते हुए एक बयान में कहा कि, ‘हम बेहद खुश है हमारी फिल्‍म को हर उम्र के दर्शक देख पायेंगे. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के अंतर्गत फिल्म बनाते वक्त हमलोग हमेशा इस बात को ध्‍यान रखते है कि हमारी फिल्‍म सभी उम्र के दर्शकों एंटरटेन करे.’

वहीं शाहरुख ने आगे बताया कि,’ यह एक पारिवारिक फिल्‍म है. दर्शकों को फिल्‍म देखने में मजा आयेगा. बच्‍चे भी इस फिल्‍म को पूरी तरह से लुत्‍फ उठा पायेंगे. अब हमारी एनर्जी डबल हो गई है. जिस दिन मैंने और फराह ने ‘हैप्पी न्यू ईयर’ बनाने का फैसला किया था, उसी दिन से हम चाहते थे कि यह पारिवारिक फिल्म हो.’

दिवाली के मौके पर दर्शक इस फिल्‍म का भरपूर लुत्‍फ उठा पायेंगे. फिल्‍म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, विवान शाह, बोमन ईरानी, सोनू सूद और अभिषेक बच्‍चन लीड रोल में है. फिल्‍म दर्शकों को खूब हंसाएगी क्‍योंकि फिल्‍म का नाम ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ है. फराह का कहना है कि यह फिल्‍म दर्शकों को पसंद आएगी और यह फिल्‍म और फिल्‍मों से एकदम अलग होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें