बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने अपनी नियर एंड डियर वाइफ के बर्थडे को लेकर बेहद खुश है. शाहरुख मानते है कि ये दिन उनके लिए बहुत बडा है. वे अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है कि,’ मेरी पत्नी गौरी को मेरी तरफ से जन्मदिन की बधाई. मेरा प्यार और खुशी तुम्हारे लिए हमेशा…’. वहीं इससे पहले शाहरुख ने छोटे बेटे अबराम की तस्वीर ट्वीटर पर अपलोड की थी.
खबरों के अनुसार गौरी और शाहरुख साधारण तरीके से बर्थडे मनाया. कुछ खास दोस्तों को उन्होंने पार्टी में इन्वाइट किया था. उनकी पार्टी में अभिनेता रितिक रोशन, फिल्म निर्देशक फराह खान, संजय कपूर अपनी पत्नी महदीप कपूर के साथ मौजूद थे. जोया अख्तर और कुछ खास लोग ही इस पार्टी में शामिल थे.
वहीं गौरी के खासा दोस्त सुसैन खान और अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी ने उन्हें बिलेटिड हैप्पी बर्थ डे कहा है. फिलहाल शाहरुख अपनी आगामी फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ को लेकर खासा व्यस्त है. फिन्म का निर्देशन फराह खान कर रही है जो बर्थडे में भी उपस्थित थी.
फिल्म में दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद और विवान शाह भी मुख्य भूमिकाओं में है. फिलम को लेकर शाहरुख उत्साहित है. उनकर कहना है कि उनकी फिल्म 850 करोड कमाए. फराह खान ने फिल्म को और फिल्मों से अलग बताया है.