बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ लगभग 20 साल के बाद मराठा सिनेमा मंदिर से उतर सकती है. यशराज के बैनर तले बनी यह फिल्म 20 अक्टूबर1995 को रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान और काजोल मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी.
आज भी यह फिल्म मराठा सिनेमा मंदिर में चलाई जा रही है. लेकिन अब चर्चा यह है कि अब यह फिल्म पर्दे से उतर सकती है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि फिल्म दिसंबर माह से पर्दे से उतर जाएगी.
मराठा मंदिर के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज देसाई का कहना है कि फिल्म को 900 हफ्ते चलाने के बाद अब इसे 12 दिसंबर के बाद हटा दिया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि हमने और यशराज प्रोडक्शन ने तय किया है कि इसे पूरे 1000 हफ्ते तक चलाएंगे जो 12 दिसंबर को पूरे हो रहे हैं.
लेकिन उन्होंने आगे यह भी बताया कि,’फिलहाल हमें प्रोडक्शन हाउस की ओर से ऐसी कोई खबर नहीं मिली है.हम उनके कॉल का इंतजार कर रहे हैं ताकि हम फिल्म को 1000 सप्ताहों से आगे ले जाने पर फैसला कर सकें. अगर हमें उनकी तरफ से कोई फिल्म नहीं मिली तो हम फिल्म को हटा देंगे.
फिल्म ‘डीडीएलजे’ को इंग्लैंड, स्विट्जरलैंड और भारत में फिल्माया गया है और इसे सदाबहार सफलतम फिल्म घोषित किया गया है. यह फिल्म मुंबई के मराठा मंदिर थियेटर में 900 से अधिक सप्ताह से अभी भी चल रही है और फिल्म ने भारतीय सिनेमा में सबसे अधिक समय तक थियेटर में दिखाए जाने का इतिहास बनाया है.