2002 की वह फिल्म याद है आपको जिसमें एक मासूम सी नन्ही बच्ची जो एक चुडैल के चंगुल में फंस जाती है. जी हां हम बात कर रहें है फिल्म ‘मकडी’ की जिसमें श्वेता बासु ने डबल रोल निभाया था. वही लडकी आज जिस्मफरोशी जैसे संगीन जुर्म में गिरफतार हुई है.
23 वर्षीय श्वेता को फिल्म ‘मकडी’ के लिए नेशनल अवार्ड मिला था. इसके बाद श्वेता ने फिल्म ‘इकबाल’ में भी किया था. श्वेता बासु प्रसाद पर लगे हैं जिस्मफरोशी के आरोप ने सबको चौंका दिया है. इससे पहले भी उन पर एक बार ऐसे आरोप लगे थे लेकिन इस बार उनको रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.
श्वेता ने अपने कैरियर की डोर छोटे पर्दे पर भी बांधी थी. ‘कहानी घर घर की’ और ‘करिश्मा का करिश्मा’ में भी नज़र वे आई थीं.
इसके बाद उन्होंने तेलुगू फिल्मों का रुख किया और कई फिल्मों में काम किया. पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है कि आखिर वह कौन सी परिस्थितियां थीं जिसके कारण यह अभिनेत्री जिस्मफरोशी के जाल में उलझ गई.
मात्र 23 साल की इस अभिनेत्री को हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके के मशहूर होटल से गिरफ्तार किया गया. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और साथ ही इस रैकेट के तारों को भी खंगाल रही है. तेलुगू टीवी चैनल टीवी6 ने भी श्वेता का स्टिंग ऑपरेशन किया था. इस स्टिंग पर काफी विवाद भी हुआ था लेकिन इस बार तो उनको रंगेहाथ पकड़ा गया.इस बात पर श्वेता ने बवाल भी मचाया था.
गिरफतारी के बाद क्या कहना है श्वेता का
उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा था कि ‘मैं अकेली ऐसी अभिनेत्री नहीं हैं जो इस धंधे में आ गईं. मेरे ऊपर जिम्मेदारियां थीं, और ऐसा करने वाली मैं अकेली नहीं हूं."
श्वेता ने आगे बताया कि ‘मेरी मदद करने वाला कोई नहीं था. कुछ लोगो ने मुझे इसके लिए उकसाया भी था. मेरे पास कोई और ऑप्शन नहीं था. मजबूरी के कारण मैं इस धंधे से जुड गई.’
श्वेता की यह बात कि उनके पास कोई और ऑप्शन नहीं था यह बात थोडी हजम नहीं होती. सच्चाई क्या है यह तो कुछ समय बाद पता चल ही जाएगा.

