21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

”पीके” के पोस्टर में ये क्या पहन लिया आमिर ने

आख्रिरकार अपने किये वादे को आमिर खान ने पूरा कर ही दिया. पीके के पहले पोस्‍टर रिलीज होने के बाद से उनके इस रूप को देखकर चर्चा हो रही थी. बॉलीवुड के दिग्‍गज सितारों से लेकर गली मुहल्‍लों तक आमिर के इस पोस्‍टर पर गॉसिप तेज हो गई थी. अपनी आने वाली फिल्‍म के पहले […]

आख्रिरकार अपने किये वादे को आमिर खान ने पूरा कर ही दिया. पीके के पहले पोस्‍टर रिलीज होने के बाद से उनके इस रूप को देखकर चर्चा हो रही थी. बॉलीवुड के दिग्‍गज सितारों से लेकर गली मुहल्‍लों तक आमिर के इस पोस्‍टर पर गॉसिप तेज हो गई थी. अपनी आने वाली फिल्‍म के पहले पोस्‍टर में आमिर सेमी न्‍यूड नजर आये थे. बस इज्‍जत छुपाने के लिए उनके हाथों में एक ट्रांजिस्‍टर था.

आमिर ने मीडिया के सामने जल्‍द ही अपना दूसरा पोस्‍टर रिलीज करने का वादा किया था. उन्‍होंने कहा था कि उनकी फिल्‍म का दूसरा पोस्‍टर आपको चौका देगा उसमें यह ट्रांजिस्‍टर भी नहीं दिखेगा. वाकई उनके नये पोस्‍टर से ट्रांजिस्‍टर भी गायब हो गया है.

इस बार उनके नये पोस्‍टर में टांजिस्‍टर की जगह बैंड है. वो इस पोस्‍टर में पूरे कपडे में नजर आ रहे हैं. राजस्‍थानी लुक में वो अपने दोनों हाथों से बैंड पकडे नजर आ रहे हैं. आमिर ने इस पोस्‍टर को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्‍ट करते हुए ल‍िखा कि ‘ देखा हमार दूसरा पोस्टरवा…ई मा ट्रांजिस्टर भी नहीं है…का समझे ?’

https://twitter.com/aamir_khan/statuses/502050547172532224

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel