21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुनील पारस्कर कौन है मैं नहीं जानती- पूनम पांडे

मुंबई के डीआईजीसुनील पारस्कर और मॉडल विवाद में जानीमानी मॉडल पूनम पांडे का भी नाम आया है. पूनम पांडे ने सिरे से इस बात को नकार दिया है. उन्‍होंने साफ तौर पर कहा है कि, ‘मैं नहीं जानती सुनील पास्‍कर कौन है.’ पूनम का कहना है कि जैसे ये खबर आपलोगों के लिए हैरान करने […]

मुंबई के डीआईजीसुनील पारस्कर और मॉडल विवाद में जानीमानी मॉडल पूनम पांडे का भी नाम आया है. पूनम पांडे ने सिरे से इस बात को नकार दिया है. उन्‍होंने साफ तौर पर कहा है कि, ‘मैं नहीं जानती सुनील पास्‍कर कौन है.’ पूनम का कहना है कि जैसे ये खबर आपलोगों के लिए हैरान करने वाली थी वैसे ही मैं भी इस खबर से हैरान हुई थी.एबीपी न्यूज से पूनम पांडे ने कहा कि रेप विवाद में नाम घसीटे जाने से वो हैरान हैं और वो तो कभी सुनील पारस्कर से मिली तक नहीं हैं.

पूनम पांडे ने ये भी कहा कि वो उस मॉडल को भी नहीं जानती है जिसने डीआईजी पारस्कर पर रेप का आरोप लगाया है.पारस्कर पर रेप का आरोप लगाने वाली मॉडल का ये भी आरोप था कि पारस्कर और पूनम पांडे के बीच अफेयर है. मुंबई पुलिस पूनम पांडे से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है. लेकिन पूनम पांडे इन सभी बातों को सिरे से नकार रही है.

उक्त मॉडल दरअसल एक बड़े रियलिटी शो में जाने की चाहत रखती थी जिसमें उसे बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे की वजह से कामयाबी नहीं मिल पा रही थी. इस मॉडल का ये भी कहना था कि पूनम पांडे की वजह से उसे कहीं भी काम करने का मौका नहीं मिल पा रहा क्योंकि दोनों के क्लाइंट एक ही हैं. इसलिए, जहां भी वो कोशिश करती है, वहां पूनम की वजह से उसे चांस नहीं मिल पाता.

उल्‍ल्‍ेखनीय है कि पूनम पांडे खुद एक ऐसी मॉडल और अभिनेत्री रही हैं जो अपने विवादस्पद बयानों और हरकतों से अक्सर सुर्खियां बटोरती रही हैं. देश में टेलीविजन पर दिखाए जाने वाले एक मशहूर रियलिटी शो ‘बिग-बॉस’ ने पूनम पांडे को दो करोड़ रुपयों में अपने शो का हिस्सा बनने की पेशकश की थी.

मॉडल ने पारस्कर पर ये आरोप लगाया है कि नवम्बर 2013 से जनवरी 2014 के बीच पारस्कर ने मुंबई के अपने मड आयलैंड के बंगले और नवी मुंबई के एक फ़्लैट पर उसके साथ दुष्कर्म किये हैं. उसका ये भी कहना है कि अभिनेत्री पूनम पांडे की सुनील पारस्कर के साथ बहुत नजदीकी रिश्ते हैं, इसी वजह से डीआईजी पारस्कर ने उसे प्रताड़ित किया और उसके साथ बलात्कार किये. मॉडल ने पारस्कर और पूनम पांडे पर मिले-जुले होने का आरोप लगते हुए ये भी कहा कि डीआईजी पारस्कर ने अपने और उस मॉडल के बीच की बात-चीत से जुड़े ईमेल और एसएमएस भी पूनम पांडे को भेजे हैं ताकि पूनम उसका उपयोग उस मॉडल को बदनाम करने में कर सके.

इस मामले में फंसे डीआईजी सुनील पास्‍कर का कहना है कि वो पूरी तरह से निर्दोष हैं. शिकायतकर्ता मॉडल उन्हें अपने फायदे के लिए जान-बूझकर फंसाना चाहती है. पारस्कर ने उक्त मॉडल को अपने फ्लैट पर ले जाकर रेप करने के आरोप में सफाई दी है कि वह मॉडल को नवी मुंबई वाला अपना घर किराए पर देने के लिए वहां ले गए थे, क्योंकि मॉडल ने उनसे कहा था कि गोरेगांव की उसकी बिल्डिंग के लोग उसे घूरते रहते थे. पारस्कर ने ये भी कहा कि मामले में जिस दूसरी मॉडल पूनम पांडे से उनकी नजदीकी की बात कही जा रही है, उसे वे जानते तक नहीं.इसके अलावा पारस्कर ने कहा कि पुलिस ने उनके बयान को सही तरीके से कोर्ट में नहीं पेश किया, जिसे लेकर वो असंतुष्ट हैं. इसी कड़ी में, उन्होंने कल क्राइम ब्रांच के सामने 13 लोगों के नाम की एक सूची प्रस्तुत की है और पुलिस से इन लोगों के बयान लेने का अनुरोध किया है. इसमें गोरेगांव के पुलिस निरीक्षक का नाम भी शामिल है. मालूम हो कि उक्त मॉडल गोरेगांव इलाके में ही रहती थी.

इसके अलावा उन्होंने महिला अत्याचार विरोधी शाखा के सहायक कमिश्नर को लिखे एक पत्र में अपनी पत्नी, कुछ पुलिस वालों और एक फोटोग्राफर समेत कई लोगों के नाम दिए हैं, जो पारस्कर के मुताबिक मड आयलैंड में उस वक्त मौजूद थे जब उक्त मॉडल होली के अवसर पुलिस के मना करने के बावजूद पर अपना फोटोशूट करवा रही थी.

पारस्कर की इस शिकायत पर मुंबई पुलिस के संयुक्त कमिश्नर सदानंद दाते ने कहा है कि वो पारस्कर की तरफ सेमहिला अत्याचार विरोधी शाखा के सहायक कमिश्नर को लिखे उनके पत्र की पूरी जानकारी लेंगे और पुलिस उस पत्र में उल्लिखित सभी लोगों का बयान लेगी. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि पारस्कर के बयान को लेकर उनके असंतोष को भी जल्द ही दूर किया जायेगा.

बलात्कार जैसे अपराध किसी भी तरीके से सभ्य समाज का अंग नहीं हो सकते लेकिन इस मामले में आरोप के साथ-साथ महत्वाकांक्षा के पहलू भी नज़र आने लगे हैं. ऐसे में पारस्कर के दोषी होने या न होने का निर्णय तो जांच के बाद ही हो पायेगा लेकिन अगर ऐसे आरोप निजी फायदे और सस्ती लोकप्रियता के लिए लगाये जा रहे हैं तो निश्चित रूप से पूरे समाज के लिए ये चिंता का विषय है.

खैर इस बारे में अभी कुछ भी कहना असमंजस की स्थिति में डाल सकता है. मॉडल ने मैसेज दिखाकर जहां केस को अपनी तरफ करने की कोशिश की है वहीं पूनम पोड ने साफ कहा है कि वह दोनों में से किसी को नहीं जानती. इधर डीआईजी ने अपनेआप को पूरी तरह निर्दोष बताया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel