14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमिर को न्यूड देख कपड़े लेकर दौड़े सलमान

मुंबई : आमिर खान की आने वाली फिल्‍म पीके का पोस्टर भले ही विवाद में हो लेकिन इससे लगता है आमिर को कोई फर्क नहीं पड़ रहा. गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि देखना है कि सलमान इस पोस्टर का जवाब कैसे देते हैं. वहीं दूसरी ओर आमिर और सलमान को लेकर […]

मुंबई : आमिर खान की आने वाली फिल्‍म पीके का पोस्टर भले ही विवाद में हो लेकिन इससे लगता है आमिर को कोई फर्क नहीं पड़ रहा. गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि देखना है कि सलमान इस पोस्टर का जवाब कैसे देते हैं.

वहीं दूसरी ओर आमिर और सलमान को लेकर कई जोक्स सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो गयें हैं. एक जोक्स में तो यहां तक कहा गया है कि आमिर को न्यूड देखकर सलमान एक टी शर्ट लेकर आमिर को पहनाने के लिए दौड़ पडे और यह टी शर्ट बीईंग ह्यूमन का बताया गया है.

आमिर की न्यूड तस्वीर आने के बाद ट्विटर पर सनी लियोन भी ट्रैंड करने लगी और लोग आमिर की तुलना सनी से करने लगे बाद में दोनों के ऊपर कुछ जोक्स भी बने. ये जोक्स और भी जबरदस्त हैं.

पेश हैं कुछ जोक्स
-आमिर खान के इस पोस्टर ने ये साबित कर दिया है कि उनमें और सनी लियोन में कोई अंतर नहीं है’

-सवाल: आमिर और सनी के बीच में क्या कॉमन है?’ ‘जवाब: दोनों को ही कपड़े उतारने के पैसे मिलते है.’

-अगर आमिर के साथ सनी इस पोस्टर में होती तो अब तक ये पोस्टर ब्लॉकबस्टर हिट होता

-रागिनी एमएमएस-3 के पोस्टर को चोरी करने के लिए आमिर के ऊपर मुकदमा दर्ज हो सकता है’

-कहीं ‘पीके’ का अर्थ पैंट खोल तो नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें