अजय देवगन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म "तानाजी: द अनसंग वॉरियर" 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है. ओम राउत निर्देशित इस पीरियड एक्शन ड्रामा ने 10 जनवरी को देशभर में शानदार रिलीज के केवल छह दिनों में यह उपलब्धि हासिल की. ‘तानाजी’ एक अभिनेता के रूप में देवगन की 100वीं फिल्म है.
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक 107.68 करोड़ रुपये कमा चुकी है. यह फिल्म 17वीं शताब्दी के मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के सेनापति तान्हाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है.
तानाजी ने मुगल साम्राज्य से कोंढाणा के रणनीतिक पहाड़ी किले को वापस लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अजय के प्रोडक्शन हाउस एडीएफ और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा निर्मित इस फिल्म में सैफ अली खान उदयभान सिंह राठौर, काजोल सावित्रीबाई मालुसरे और शरद केलकर छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में हैं.
#Tanhaji is 💯 NOT OUT… Day 6 is higher than Day 1, 4 and 5… Terrific trending on weekdays indicates the power of solid content… Speeding towards ₹ 150 cr… Fri 15.10 cr, Sat 20.57 cr, Sun 26.26 cr, Mon 13.75 cr, Tue 15.28 cr, Wed 16.72 cr. Total: ₹ 107.68 cr. #India biz
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 16, 2020
छपाक ने बटोरे इतने करोड़
दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक ने बॉक्स ऑफिस पर 26.53 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है. दीपिका ने फिल्म में मालती नामक किरदार निभाया है. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्रांत मैसी भी मुख्य भूमिका में हैं.