12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Interview: अजय देवगन ने ”तानाजी” को लेकर किये कई खुलासे

अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल स्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ टिकट खिड़की पर अगले शुक्रवार यानी 10 जनवरी को दस्तक देने वाली है. यह फिल्म इसलिए भी खास है कि इस फिल्म में एक अरसे बाद अजय के साथ काजोल भी नजर आ रही हैं. पेश है इस अजय देवगन […]

अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल स्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ टिकट खिड़की पर अगले शुक्रवार यानी 10 जनवरी को दस्तक देने वाली है. यह फिल्म इसलिए भी खास है कि इस फिल्म में एक अरसे बाद अजय के साथ काजोल भी नजर आ रही हैं. पेश है इस अजय देवगन से उर्मिला कोरी की हुई बातचीत के प्रमुख अंश.

फिल्म ‘तानाजी’ को 3 डी में बनाने की कोई खास वजह?

3 डी तकनीक में तानाजी जरूरी था. हमने जिस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है वह पूरी तरह से अलग है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पूरी तकनीकी टीम भारत की है. मैंने अपनी कंपनी का गठन सिर्फ इस वजह से किया है कि मैं अपने दम पर चीजों को बनाना चाहता था ताकि लोग यह न कह सकें कि हॉलीवुड वाले ही ऐसा काम कर सकते हैं हम नहीं.

यह काम कितना मुश्किल था?

थ्री डी के साथ फिल्म बनाने में हमें 4 साल लग गये, हमने 2016 में काम शुरू किया. तकनीकी रिसर्च और काम बहुत सारा था क्योंकि मेरा फोकस पूरी तरह से इस पर था कि जो पहले किसी ने नहीं किया है वह अब करना है.

तानाजी आपकी 100वीं फिल्म है, इंडस्ट्री में 29 साल का लंबा सफर आपने तय किया है?

29 वर्ष की यात्रा संतोषजनक है, मैंने हमेशा अपने नियमों और शर्तों पर काम किया है. लोगों ने बहुत कुछ कहा करने को जनसंपर्क बढ़ाने से लेकर शादियों में नाचने तक लेकिन मैंने नहीं किया. जो मुझे सही लगा मैंने वहीं किया और आज मैं यहां हूं.

काजोल के साथ आप लंबे समय के बाद काम कर रहे हैं? कैसा अनुभव रहा.

वह अभी भी वैसी ही है जैसे पहले थी. वह अभी तक बड़ी नहीं हुई है. मैं चाहता था कि वह यह भूमिका करे. तानाजी ने बहुत त्याग किया है और उनके अपने परिवार ने वह सब चुपचाप देखा है. उन्होंने अपने पति को जाने दिया. एक सवाल पूछे बिना और कोई भावनात्मक अभिव्यक्ति भी नहीं की. मुझे लगा कि काजोल सावित्री के किरदार को अच्छी तरह से निभा सकती हैं. मैंने उसे बताया था कि भूमिका लंबी नहीं होगी, लेकिन महत्वपूर्ण जरूर होगी. उसने स्क्रिप्ट सुना. जब हमने उसे नव्वारी साड़ी में सावित्री का पहला लुक दिखाया तो उसने तुरंत हां कह दिया.

आपके लिए स्टारडम क्या है?

आपको वह काम मिलता है जो आप करना चाहते हैं और लोग आपका सम्मान करते हैं मेरे लिए स्टारडम यही है.

निर्माता के तौर पर ऐतिहासिक फिल्म बनाना कितना मुश्किल है?

यह काफी कठिन है. रिसर्च वर्क महत्वपूर्ण है और आपको किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना है. ये हमेशा याद रखना है. सब कुछ हमें क्रिएट करना है और इतनी सारी चीजें करने के बाद भी आप नहीं जानते कि लोग किस वजह से आपसे नाराज हो सकते हैं, क्योंकि हमारे देश में सभी की राय अलग-अलग है. जिससे कई बार विवाद होता है. तानाजी के परिवार के सदस्य बहुत खुश हैं, वे सेट पर भी थे और हर दो-तीन दिन में हम फोन पर बात भी करते हैं.

फिल्मों की असफलता आपको प्रभावित करती है?

अगर आपको लगता है कि फिल्म 99 प्रतिशत अच्छी बनी है, लेकिन इसके बावजूद वह नहीं चलती है तो दो तीन दिन लगते हैं. लेकिन अगर फिल्म अच्छी नहीं बनी होती है तो फिर दो से तीन घंटे लगते हैं फिर आप सब भूल जाते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel