डायरेक्टर एस एस राजमौली की फिल्म आरआरआर के चर्चे हर तरफ हैं. इस फिल्म में साउथ के एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर साथ में नजर आने वाले हैं. इन दोनों के अलावा फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन, ओलिविआ मोरिस, रे स्टीवनसन एयर एलिसन डूडी अहम रोल में नजर आयेंगे. इस फिल्म का शेड्यूल फिलहाल रामोजी राव फिल्म सिटी में चल रहा है. इसकी शूटिंग में राम चरण और जूनियर एनटीआर जोर-शोर से लगे हुए हैं.
अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट और राम चरण एक रोमांटिक गाने पर डांस करते नजर आयेंगे. इस गाने को एमएम किरवानी ने कंपोज किया है. फिल्म के मेकर्स गाने की शूटिंग की तैयारियों में लगे हुए हैं.
माना जा रहा है कि सेट्स का काम, डांस रिहर्सल और प्रॉप्स पर अभी काम किया जा रहा है. ये आलिया भट्ट की साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू फिल्म है. पहले खबर थी कि आलिया भट्ट इस फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस करने वाली हैं.
हालांकि बाद में उन्होंने खुद बताया कि ऐसा नहीं है. जब से करण जौहर ने मुझे अपनी फिल्म से लॉन्च किया तब से मेरी लिस्ट में दो डायरेक्टर थे. संजय लीला भंसाली और एसएस राजमौली. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म आरआरआर में मेरा रोल कितना बड़ा या छोटा है.मेरे लिए सिर्फ राजमौली के साथ काम करना काफी है.’
उन्होंने कहा,’ मैंने इस फिल्म को करने के लिए तेलुगू भाषा सीख ली है. मैं ये नहीं कह सकती कि मैं अच्छे से इस खूबसूरत भाषा को बोल लेती हूं. लेकिन मैं पूरी कोशिश कर रही हूं.’ बता दें कि डायरेक्टर राजमौली की फिल्म आरआरआर 400 करोड़ के बजट में बनायी जा रही है. इस फिल्म को 10 से ज्यादा भाषाओं में रिलीज किया जायेगा. ये 30 जुलाई 2020 को रिलीज होगी.

