17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tanhaji: अजय देवगन की फिल्‍म में ऐसा होगा काजोल का लुक, अब 18 नवंबर को इंतजार

अजय देवगन और काजोल की जोड़ी एकबार फिर आनेवाली फिल्‍म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ में साथ नजर आनेवाली है. इस पीरीयड ड्रामा फिल्‍म से काजोल का लुक सामने आ गया है. फिल्‍म में वह तानाजी की पत्‍नी सावित्रीबाई मालुसरे के किरदार में दिखेंगी. फिल्‍म के पोस्‍टर में काजोल मराठी लुक में नजर आ रही हैं. […]

अजय देवगन और काजोल की जोड़ी एकबार फिर आनेवाली फिल्‍म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ में साथ नजर आनेवाली है. इस पीरीयड ड्रामा फिल्‍म से काजोल का लुक सामने आ गया है. फिल्‍म में वह तानाजी की पत्‍नी सावित्रीबाई मालुसरे के किरदार में दिखेंगी. फिल्‍म के पोस्‍टर में काजोल मराठी लुक में नजर आ रही हैं. सिर पर पल्‍लू लिये, माथे पर बड़ी बिंदी और ट्रेडिशनल नोज रिंग पहने हुए काजोल का लुक काफी दमदार नजर आ रहा है. काजोल के इस लुक को सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है.

काजोल ने इस पोस्‍टर को इंस्‍टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा,’ मैं आपको हारने नहीं दूंगी.’ अब फैंस बेसब्री से 18 नवंबर का इंतजार कर रहे हैं क्‍योंकि इस दिन फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज होगा. ट्विटर पर #Tanhajitrailertomorrow ट्रेंड कर रहा है.

फिल्‍म में अजय देवगन और काजोल के अलावा सैफ अली खान भी मुख्‍य भूमिका में हैं. उनका फर्स्‍टलुक भी जारी हो चुका है. वे हाथ में तलवार लिये बेहद गुस्‍से में नजर आ रहे हैं. अजय देवगन ने उनका लुक शेयर करते हुए लिखा था,’ उदयभान के दरबार में गलती की माफी नहीं सिर्फ सजा मिलती है.’

बता दें कि, तानाजी की कहानी 17वीं शताब्‍दी पर आधारित है. फिल्‍म का निर्देशन ओम राउत ने किया है. इस फिल्‍म के जरिये लंबे समय बाद काजोल और अजय देवगन एकसाथ नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

फिल्‍म तानाजी मालुसरे की जिंदगी पर आधारित है. वे मराठा साम्राज्‍य के संस्‍थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना में सैन्‍य नेता थे. उन्‍होंने छत्रपति महाराज के साथ कई जंग लड़े थे. उन्‍हें 1670 में हुई सिन्हागढ़ की लड़ाई के लिए याद किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें