रानी मुखर्जी एक बार फिर बड़े पर्दे पर ‘मर्दानी’ बनकर लौट आई हैं. उनकी आनेवाली फिल्म ‘मर्दानी 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. 2 मिनट 19 सेकेंड के इस ट्रेलर में रानी मुखर्जी काफी दमदार नजर आ रही हैं. ट्रेलर में रानी मुखर्जी महिलाओं के साथ वीभत्स तरीके से बलात्कार करने वाले दरिंदे को तलाशती नजर आ रही हैं. ट्रेलर में राजस्थान के कोटा शहर की कहानी को दिखाया गया है जहां पूरे देश से बच्चे पीएमटी और आईआईटी की कोचिंग करने के लिए जाते हैं. लेकिन एक लड़की के साथ बड़ा हादसा हो जाता है.
यह एक साइको किलर है जो लड़कियों के साथ दरिंदगी करता है, बलात्कार करता है और फिर जान से मार देता है. यहां की पुलिस ऑफिसर है शिवानी रॉय यानी रानी मुखर्जी. शिवानी इस मुजरिम को ढूढ़ती है.
इस ट्रेलर में विलेन साइको किलर को चेहरा नहीं दिखाया गया है. लेकिन उसके डायलॉग से साफ है कि वह काफी खतरनाक है. फिल्म का ट्रेलर आपके रोंगटे खड़े कर देगा. फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. बीते दिनों इस फिल्म का टीजर जारी किया गया था जिसे बेहद पसंद किया गया था.
बता दें कि साल 2014 में मर्दानी फिल्म रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके किरदार को बेहद पसंद किया गया था. फिल्म का कहानी लड़कियों की तस्करी पर आधारित थी. इसके बाद रानी मुखर्जी फिल्म हिचकी में दिखी थी. इस फिल्म में भी उनकी अदाकारी को बेहद सराहा गया था. शादी के बाद रानी मुखर्जी चुनिंदा फिल्मों में काम रही हैं.