महानायक अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा 24 सितंबर को हुई थी. अमिताभ बच्चन पिछले कई दशकों से बॉलीवुड में राज कर रहे हैं. लेकिन एक ऐसा वक्त भी आया था जब एक सीन की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को गहरी चोट लग गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. यहां उन्होंने जिंदगी और मौत के बीच एक बड़ी जंग लड़ी थी. हम बात कर रहे हैं वर्ष 1983 की फिल्म ‘कुली’ की. अब इससे जुड़ा एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.
यह वीडियो तब का है कि जब अमिताभ बच्चन जिंदगी और मौत की जंग लड़कर वापस घर आये थे. इस वीडियो में 37 वर्षीय अमिताभ बच्चन एंबेसेडर कार से उतर रहे हैं. उन्होंने सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा पहना है और अपने कंधों पर शॉल ओढ़ रखी है.
https://www.instagram.com/p/B233gAAnEVx/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
गाड़ी से उतरने के बाद अमिताभ बच्चन पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन के पांव छूते नजर आ रहे हैं, इसके बाद वे पिता के गालों को किस करते हुए उन्हें आत्मीयता से गले लगाते दिख रहे हैं. मां तेजी बच्चन बेटे के गालों को चूम रही हैं और उनके चेहरे पर हाथ फेरती हैं. बच्चे माला पहनाकर उनका स्वागत करते दिख रहे हैं. अमिताभ बच्चन की मां उनकी आरती उतारती दिख रही हैं. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन के पीछे उनकी पत्नी जया बच्चन भी नजर आ रही हैं.
इस वीडियो को viralbhayani नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. एक यूजर ने लिखा,’ अमित जी, बहुत बड़ा उदाहरण है. निरंतर प्रयास करते रहने पर ऊपरवाला किसी को कोई कमी नहीं करता, और ना कोई भेदभाव रखता है. इसका मूल मंत्र है निरंतर प्रयास और परीक्षण स दृढ़ निश्चय के साथ ऊपर वाले के ऊपर भरोसा. एक और यूजर ने लिखा,’ दिल छू लेने वाला वीडियो! आप इतने शक्तिशाली बन कर उभरे हो! ऐसी प्रेरणा!.’
इस वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते नजर आ रहे हैं कि, 24 सितंबर से ठीक पहले मेरा एक्सीडेंट हुआ था और आज डॉक्टर्स की वजह से ही 2 महीने बाद मैं यहां बैठा हूं.’ गौरतलब है कि 24 सितंबर को अमिताभ बच्चन इस हादसे के बाद ठीक होकर घर लौटे थे. वहीं 37 साल बाद इसी दिन उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गई.