पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया. वह 67 वर्ष की थीं. सुषमा स्वराज के निधन से पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन, अनुष्का शर्मा, सनी देओल और रवीना टंडन जैसे कई सेलेब्स उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे हैं. अमिताभ एम्स के सूत्रों ने बताया कि स्वराज को रात करीब साढ़े नौ बजे यहां अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे आपातकालीन वॉर्ड में ले जाया गया. एम्स के चिकित्सकों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.
Deeply shocked and saddened to hear about Sushma Swaraj ji’s sudden demise.
A graceful and honest leader, a sensitive and selfless soul, a keen understanding of music and poetry and a dear friend. Our former external minister will be remembered fondly.— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 6, 2019
लता मंगेशकर ने लिखा,’ सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर गहरा सदमा पहुंचा है. एक शालीन और ईमानदार नेता, एक संवेदनशील और निस्वार्थ आत्मा, संगीत और कविता की गहरी समझ और एक प्रिय मित्र. हमारे पूर्व विदेश मंत्री को याद किया जायेगा.’
अमिताभ बच्चन ने लिखा,’ एक अत्यंत दुखद समाचार ! एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ , एक मिलनसार व्यक्तिव , एक अद्भुत प्रवक्ता. आत्मा की शांति के लिए , प्रार्थना.’
एक अत्यंत दुखद समाचार ! एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ , एक मिलनसार व्यक्तिव , एक अद्भुत प्रवक्ता । आत्मा की शांति के लिए , प्रार्थना 🙏 https://t.co/TRikqtswd9
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 6, 2019
My sincere condolences on passing away of #Sushmaswaraj ji. One of the finest leader of our country.She was special and we will miss her.Sending my prayers to family and friends. pic.twitter.com/BeYy6S9TmN
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) August 6, 2019
गुरदासपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता सनी देओल ने लिखा,’ सुषमा स्वराज जी के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना. हमारे देश के बेहतरीन नेताओं में से एक थीं. वह विशेष थी और हम उन्हें याद करेंगे. उनके परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनाएं.’ परेश रावल ने लिखा,’ ओम शांति. सुषमा स्वराज जी.’
A tall leader and a doer #sushmaswaraj .. never met her but feel saddened by her passing away .. an end of a chapter where Indians across the world felt there is someone looking after them .. #RIPSushmaswaraj .. Om Shanti 🙏🏽 pic.twitter.com/5IQiRh6DOj
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) August 6, 2019
रणदीप हुड्डा ने सुषमा स्वराज को एक ऊंचे कद वाली नेता बताते हुए लिखा,’ उनसे कभी मिला नहीं, लेकिन उनके निधन से बहुत दुखी महसूस कर रहा हूं… एक अध्याय का अंत जहाँ दुनिया भर के भारतीयों को लगता कि कोई उनकी देख-रेख कर रहा है… #RIPSushmaswaraj .. ओम शांति.’
रवीना टंडन ने लिखा कि,’ सुषमा स्वराज की निधन की खबर सुनकर पूरी तरह स्तब्ध हूं और हिल गयी हूं. वो एक महान नेता ही नहीं, बल्कि दयालु महिला भी थीं. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना.’ दिव्या दत्ता ने लिखा,’ निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. एक महान नेता को श्रद्धाजंलि.’
अनुष्का शर्मा ने लिखा,’ सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उसकी आत्मा को शांति मिले.’
CBFC के चेयरमैन और गीतकार प्रसून जोशी ने लिखा,’ एक सच्ची नेता और असरदार वक्ता साथ ही एक सरल आत्मा. आप बहुत जल्दी चलीं गयी. बेहद अफसोस. आपके साथ बिताये लम्हें याद आयेंगे. इनके अलावा स्वरा भास्कर, आयुष्मान खुराना और विवेक अग्निहोत्री ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक प्रकट किया है.