17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#RIPSushmaSwaraj : पूर्व विदेश मंत्री के निधन से सदमे में बॉलीवुड, कहा – एक अध्‍याय का अंत

पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया. वह 67 वर्ष की थीं. सुषमा स्‍वराज के निधन से पूरे बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में शोक की लहर है. लता मंगेशकर, अमिताभ बच्‍चन, अनुष्‍का शर्मा, सनी देओल और रवीना टंडन जैसे कई सेलेब्‍स उन्‍हें श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे हैं. अमिताभ […]

पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया. वह 67 वर्ष की थीं. सुषमा स्‍वराज के निधन से पूरे बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में शोक की लहर है. लता मंगेशकर, अमिताभ बच्‍चन, अनुष्‍का शर्मा, सनी देओल और रवीना टंडन जैसे कई सेलेब्‍स उन्‍हें श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे हैं. अमिताभ एम्स के सूत्रों ने बताया कि स्वराज को रात करीब साढ़े नौ बजे यहां अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे आपातकालीन वॉर्ड में ले जाया गया. एम्स के चिकित्सकों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.

लता मंगेशकर ने लिखा,’ सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर गहरा सदमा पहुंचा है. एक शालीन और ईमानदार नेता, एक संवेदनशील और निस्वार्थ आत्मा, संगीत और कविता की गहरी समझ और एक प्रिय मित्र. हमारे पूर्व विदेश मंत्री को याद किया जायेगा.’

अमिताभ बच्‍चन ने लिखा,’ एक अत्यंत दुखद समाचार ! एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ , एक मिलनसार व्यक्तिव , एक अद्भुत प्रवक्ता. आत्मा की शांति के लिए , प्रार्थना.’

गुरदासपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता सनी देओल ने लिखा,’ सुषमा स्‍वराज जी के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना. हमारे देश के बेहतरीन नेताओं में से एक थीं. वह विशेष थी और हम उन्‍हें याद करेंगे. उनके परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनाएं.’ परेश रावल ने लिखा,’ ओम शांति. सुषमा स्‍वराज जी.’

रणदीप हुड्डा ने सुषमा स्‍वराज को एक ऊंचे कद वाली नेता बताते हुए लिखा,’ उनसे कभी मिला नहीं, लेकिन उनके निधन से बहुत दुखी महसूस कर रहा हूं… एक अध्याय का अंत जहाँ दुनिया भर के भारतीयों को लगता कि कोई उनकी देख-रेख कर रहा है… #RIPSushmaswaraj .. ओम शांति.’

रवीना टंडन ने लिखा कि,’ सुषमा स्‍वराज की निधन की खबर सुनकर पूरी तरह स्तब्ध हूं और हिल गयी हूं. वो एक महान नेता ही नहीं, बल्कि दयालु महिला भी थीं. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना.’ दिव्‍या दत्‍ता ने लिखा,’ निधन की खबर सुनकर स्‍तब्‍ध हूं. एक महान नेता को श्रद्धाजंलि.’

अनुष्‍का शर्मा ने लिखा,’ सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उसकी आत्मा को शांति मिले.’

CBFC के चेयरमैन और गीतकार प्रसून जोशी ने लिखा,’ एक सच्‍ची नेता और असरदार वक्‍ता साथ ही एक सरल आत्‍मा. आप बहुत जल्‍दी चलीं गयी. बेहद अफसोस. आपके साथ बिताये लम्‍हें याद आयेंगे. इनके अलावा स्‍वरा भास्‍कर, आयुष्‍मान खुराना और विवेक अग्निहोत्री ने भी सुषमा स्‍वराज के निधन पर शोक प्रकट किया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel