17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बर्थडे: जब फैंस ने काजोल को दी थी मोबाइल नंबर ब्‍लॉक करने की सलाह, ये थी वजह

बॉलीवुड की मंझी हुई एक्ट्रेस काजोल आज अपना 45वां जन्‍मदिन मना रही हैं. उनका जन्‍म 5 अगस्‍त 1974 को हुआ था. जब उन्‍होंने अपनी पहली फिल्‍म ‘बेखुदी’ साइन की थी तो उनकी उम्र मात्र 16 साल की और वह स्‍कूल में पढ़ाई कर रही थीं. उन्‍होंने फिल्‍मों में अपना करियर बनाने के लिए पढ़ाई छोड़ […]

बॉलीवुड की मंझी हुई एक्ट्रेस काजोल आज अपना 45वां जन्‍मदिन मना रही हैं. उनका जन्‍म 5 अगस्‍त 1974 को हुआ था. जब उन्‍होंने अपनी पहली फिल्‍म ‘बेखुदी’ साइन की थी तो उनकी उम्र मात्र 16 साल की और वह स्‍कूल में पढ़ाई कर रही थीं. उन्‍होंने फिल्‍मों में अपना करियर बनाने के लिए पढ़ाई छोड़ दी. काजोल फिल्‍मी परिवार से ताल्‍लुक रखती हैं. उनके पिता शोमू मुखर्जी निर्माता-निर्देशक रहे हैं. उनकी मां तनुजा जानीमानी एक्‍ट्रेस और छोटी बहन तनुजा भी फिल्‍मों में सक्रिय हैं.

काजोल ने अपनी रोमांटिक, कॉमेडी और अपने गंभीर अभिनय से दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है. आज भले ही वे कम ही फिल्‍मों में नजर आ रही हैं लेकिन वे किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती थीं.

सबसे मुश्किल किरदार

काजोल ने अपनी रोमांटिक, कॉमेडी और अपने गंभीर अभिनय से दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है. उनके हिस्‍से कई सुपरहिट फिल्‍में हैं. उन्‍होंने फिल्‍म गुप्‍त में निगेटिव रोल निभाया था. फिल्‍म में बॉबी देओल और मनीषा कोईराला ने भी लीड रोल निभाया था. काजोल अपने अब तक के करियर में इस किरदार को अपना सबसे मुश्किल रोल मानती हैं.

इस खूबी की कायल हो गई थीं

अजय देवगन एक शर्मीले स्वभाव के व्यक्ति हैं. वे शांत रहने वाले व एकांत पसंद करने वाले शख्स हैं. अजय देवगन की यही खूबी काजोल को आकर्षित कर गयी. अजय देवगन और काजोल की पहली मुलाकात फिल्म ‘हलचल’ के सेट पर हुई थी. फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ने के साथ दोनों करीब आये और दोनों में अच्छी दोस्ती हो गयी. इसके बाद यह रिश्‍ता प्‍यार में बदल गया. इस फिल्‍म के 4 साल बाद 1999 में दोनों ने शादी कर ली. दोनों की एक बेटी न्‍यासा और बेटा युग है.

अजय-काजोल की जोड़ी एक मिसाल

काजोल और अजय देवगन का रहन-सहन और मिजाल एकदूसरे से बिल्‍कुल जुदा है. ऐसे में क‍ई लोगों को मानना था कि दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं टिकेगी. लेकिन इस जोड़ी ने एक मिसाल कायम की है. अजय ने कॉफी विद करण में खुलासा किया था काजोल दिनभर ऑनलाइन शॉपिंग में बिजी रहती हैं जिनकी कीमत 500-1500 होती है. जब वे घर पहुंचते हैं तो वे हर चीच के बारे में बताती हैं कि उन्‍होंने कितने सस्‍ते में इन्‍हें खरीदा.

अजय ने शेयर कर कर दिया था काजोल का ‘नंबर’

अजय देवगन सेट पर अपने सह-कलाकारों के साथ मस्‍ती के लिए खूब प्रैंक करते है. वे अक्‍सर कहा करते हैं कि वे प्रैंक करने में माहिर हैं और उन्‍हें ऐसा करने में बड़ा मजा आता है. हाल ही में अजय ने अपने फैंस के साथ एक प्रैंक किया था. उन्‍होंने ट्वीट किया काजोल इस समय देश में नहीं हैं और आप उनसे व्‍हाट्सएप नंबर 9820123300 पर संपर्क कर सकते हैं. लोगों ने पूछना शुरू कर दिया कि आप कैसे अपनी पत्‍नी का नंबर सार्वजनिक शेयर कर सकते हैं ? कईयों ने काजोल को उस नंबर पर मैसेज कर बताया कि वो अपना नंबर ब्‍लॉक कर दें यह लीक हो गया है. हालांकि सोशल मीडिया पर मची इस खलबली के लगभग 4 घंटे बाद अजय देवगन ने ट्वीट किया कि यह एक प्रैंक था. काजोल को जैसे ही पता चला उन्‍होंने ट्वीट किया,’ काजोल ने लिखा,’ ऐसा लग रहा है तुम्‍हारा प्रैंक अब स्‍टूडियो का हिस्‍सा नहीं है लेकिन घर में इनकी इंट्री नहीं है.’

चर्चित फिल्‍में और अवार्ड्स

काजोल को 5 बार सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का फिल्‍मफेयर अवार्ड जीत चुकी हैं. साल 2011 में उन्‍होंने पद्मश्री से सम्‍मानित किया जा चुका है. उनकी चर्चित फिल्‍मों में ये दिल्‍लगी (1994), इश्‍क (1997), गुप्‍त (1997), प्‍यार किया तो डरना क्‍या (1998), हम आपके दिल में रहते हैं (1999), दिलवाले दुल्‍हानियां ले जायेंगे (1995), कुछ कुछ होता है (1998), कभी खुशी कभी गम (2001), फना (2006) माय नेम इज खान (2010) और दिलवाले Dilwale (2015) शामिल है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel