15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Flashback/ ऐसी थी नीतू कपूर संग ऋषि कपूर की पहली मुलाकात

ऋषि कपूर और नीतू कपूर बॉलीवुड के चर्चित कपल में शुमार किये जाते हैं. इनदिनों ऋषि कपूर न्‍यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. वहां नीतू कपूर उनके साथ हैं और उनका खूब ख्याल रख रही हैं. हाल ही में नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के साथ अपने रिश्‍ते के बारे में खुलकर बात […]

ऋषि कपूर और नीतू कपूर बॉलीवुड के चर्चित कपल में शुमार किये जाते हैं. इनदिनों ऋषि कपूर न्‍यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. वहां नीतू कपूर उनके साथ हैं और उनका खूब ख्याल रख रही हैं. हाल ही में नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के साथ अपने रिश्‍ते के बारे में खुलकर बात की. नीतू कपूर ने बताया कि उनका प्‍यार कैसे शादी तक पहुंचा. दरअसल नीतू हाल ही में अनु कपूर के रेडियो शो सुहाना सफर का हिस्‍सा बनी थीं. इसी दौरान उन्‍होंने अपने और ऋषि कपूर के रिश्‍ते के बारे में खुलकर बात की.

नीतू कपूर ने बताया, ऋषि कपूर से मेरी पहली मुलाकात बहुत ही खराब थी. ऋषि को हर बात पर चिढ़ाने की आदत थी. इस वजह से वो सेट पर कभी मेरे बालों पर, कभी कपड़ों पर और कभी मेरे मेकअप पर कमेंट करते थे. उनकी बातों से मुझे बहुत गुस्‍सा आता था.’

उन्‍होंने आगे बताया,’ मैं उस समय बहुत छोटी थी. ऋषि हर किसी के साथ ऐसा करते थे लेकिन मुझे उनपर बहुत ज्‍यादा गुस्‍सा आता था.’ बता दें कि ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने कई चर्चित फिल्‍मों में काम किया है. नीतू ने बताया कि यह सिलसिला कैसे शुरू हुआ.

अभिनेत्री ने बताया,’ ‘बॉबी’ की हिट के बाद डिंपल कपाडिया ने शादी कर ली थी. तब ऋषि कपूर को कोई हीरोइन नहीं मिलती थी क्‍योंकि हर हीरोइन उनसे बड़ी लगती थी. उस समय मैं सबसे यंग एक्‍ट्रेस थी. ‘रिक्‍शावाला’ के बाद उनकी सारी फिल्‍में मेरे पास आने लगी. इसके बाद फिर हिट फिल्‍मों का सिलसिला शुरू हुआ.’

जब अनु कपूर ने नीतू कपूर से पूछा कि वो कौन सा पल था जब आपने ऋषि कपूर से शादी करने का फैसला किया. नीतू कहती हैं.’ मुझे वो पल तो याद नहीं. लेकिन मैंने एकसाथ कई फिल्‍में एकसाथ साइन कर ली थी. मुझमें कॉन्फिडेंस आने लगा था. मेरी मां मुझे लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहती थीं और वो मेरे और ऋषि के साथ मेरी कजिन लवली को भी भेजती थीं.’

उन्‍होंने आगे बताया, मैं काफी यंग थी और मैंने कभी किसी को डेट नहीं किया था. यह सब तीन सालों तक चला. मैंने उस समय तक नसीब और शान जैसी कई बिग बजट की फिल्‍में साइन कर ली थी. उस दौरान मुझसे ऋषि ने पूछा था,’ तुमने कई सारी फिल्‍में साइन कर ली है. क्‍या तुम्‍हें शादी नहीं करनी है. वो शादी के बारे में सोच रहे थे, मुझे इसका अंदाजा भी नहीं था. उन्‍होंने कभी मुझसे पहले नहीं कहा था कि वो मुझसे शादी करना चाहते थे. हम बस डेट कर रहे थे.’

नीतू कपूर ने बताया,’ इसके बाद मैंने मां को शादी के बारे में बताया. वो ये बात सुनकर काफी खुश हुईं. मैंने सारी फिल्‍मों के पैसे वापस लौटा दिये. इसके बाद मैंने बची हुई फिल्‍मों की शूटिंग जल्‍दी जल्‍दी पूरी की. उस एक साल में मैंने बहुत ज्‍यादा मेहनत की थी.’

जब सारी फिल्‍मों की शूटिंग खत्‍म हो गई तो मेरे पति ने मुझसे कहा कि अब हम फैमिली शुरू कर सकते हैं. ऐसा नहीं था कि वो मुझे फिल्‍मों में काम करने नहीं देना चाहते थे. लेकिन मैं खुद ही लगातार 15 साल काम करके थक गई थी. मैं एक सिंपल लाईफ जीना चाहती थी.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel