मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन बैक टू बैक शूटिंग कर रहे हैं. पिछले दिनों फिल्म ‘चेहरे’ की शूटिंग खत्म कर वह इस वक्त लखनऊ में हैं. यहां वे अपनी नयी फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ की शूटिंग कर रहे हैं.
बीते दिनों ही बिग बी लखनऊ पहुंचे थे, जहां से उनकी कई वीडियो और तस्वीरें सामने आयी थी. हाल ही में इस फिल्म के सेट से बिग बी ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ के सेट से सामने आयी इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन का लुक देख फैंस हैरान हैं.
ज्ञात हो कि इस तस्वीर में अमिताभ अपने लुक में नजर आ रहे हैं. लुक के अलावा सेट से भी एक तस्वीर सामने आयी है, जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ कुछ बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं.